बड़ी खबर: सिर्फ मास्क पहनने से नहीं होगा कोरोना वायरस से बचाव, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं।
पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं। वहीं इससे संक्रमित लोगों की मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, कई देशों ने भी इस वायरस की वैक्सीन तैयार करने या फिर वैक्सीन के ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंचने का दावा किया है।
वहीं, कोरोना (corona) की वैक्सीन तैयार करने के लिए पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस वायरस पर स्टडी कर रहे हैं, जिसमें कई प्रकार की बड़ी जानकारियां भी सामने आई हैं। ऐसी ही चौकाने वाली जानकारियां सामने लाने वाली वैज्ञानिकों की एक स्टडी सामने आई है, जिसमें यह खुलासा हुआ कि सिर्फ मास्क पहनकर कोरोना के संक्रमण ने नहीं बचा जा सकता है। इससे बचाव के लिए आपको शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : 1996 के आईएएस प्रमुख सचिव और 2005 बैच के आईएएस बनेंगे सचिव
बता दें कि फिजिक्स ऑफ फ्लूयड्स में प्रकाशित हुई इस यह स्टडी में परीक्षण किया गया कि कैसे पांच अलग-अलग प्रकार की मास्क सामग्रियां खांसते या छींकते समय SARS-CoV-2 वायरस को प्रभावित करती हैं और वायरस को फैलने से रोकने में मदद करती हैं।
इस स्टडी में शोधकर्ताओं ने जिन सामग्रियों का परीक्षण किया, उनमें उन बूंदों की संख्या कम हो गई थी, जो कोरोना (corona) वायरस का संचारण कर सकती हैं। हालांकि, 6 फीट से कम शारीरिक दूरी होने पर ये ड्रॉपलेट्स संक्रमण को फैलाने में सहायक हो सकती हैं।
इस संबंध में अमेरिका की न्यू मैक्सिको स्टेट यूनिवर्सिटी में एक एसोसिएट प्रोफेसर कृष्णा कोटा ने कहा कि ‘निश्चित रूप से मास्क संक्रमण फैलने से रोकने में मदद करता है, लेकिन अगर लोग एक-दूसरे के बहुत करीब हैं, तो corona वायरस के फैलने के आसार अभी भी हैं।’ उनके मुताबिक, इस खतरनाक संक्रमण से बचने में सिर्फ मास्क ही नहीं शारीरिक दूरी भी मदद करेगा।
यह भी पढ़ें : शामली : दूल्हे ने अवैध हथियार से की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
रिसर्चर्स ने अपने इस परीक्षण में सामान्य कपड़े के बने मास्क के अलावा, टू लेयर कलॉश मास्क, वेट टू-लेयर क्लॉश मास्क, सर्जिकल मास्क और एन-95 मास्क का इस्तेमाल किया। ये सभी संक्रमण को रोकने में अलग-अलग तरीके से कारगर साबित हुए। स्टडी के आधार पर शोधकर्ताओं ने कहा कि छह फीट की शारीरिक दूरी नहीं होने पर कोरोना (Corona) का संक्रमण फैलने की काफी संभावना है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :