बालों पर लगाए चने की दाल से बना मास्क…
आज के समय में बालों का तेजी से झड़ना एक आम समस्या है लेकिन अधिकतर लोग इससे परेशान रहते हैं। खराब लाइफस्टाइल, बालों की देखभाल न करना और अनहेल्दी डाइट इसके सबसे बड़े कारण हैं।
आज के समय में बालों का तेजी से झड़ना एक आम समस्या है लेकिन अधिकतर लोग इससे परेशान रहते हैं। खराब लाइफस्टाइल, बालों की देखभाल न करना और अनहेल्दी डाइट इसके सबसे बड़े कारण हैं। हर उम्र के लोग इससे ग्रसित हैं। अपने तेजी से गिरते बालों को देखकर युवा और अधिक तनाव (Stress) में आ जाते हैं और इससे बालों के गिरने का दर और अधिक बढ़ जाता है। अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपको बताते हैं कि चने की दाल का पेस्ट बालों पर लगाने से आपको फायदा मिल सकता है. चने की दाल का पेस्ट आपके बालों के लिए हेयर मास्क का काम करेगा और इससे आपके बाल हेल्दी रहेंगे। जानिए ये बातें..
ये भी पढ़ें- इस घातक गेंदबाज़ ने ली CSK में हेजेलवुड की जगह, जानिए पूरी खबर
इस्तेमाल करें चने की दाल
चने की दाल खाने में तो स्वादिष्ट होती ही है साथ ही में यह कईं गुणों से भी भरी होती है। इसमें प्रोटीन और कैल्शियम होता है जो कि हमारे लिए काफी अच्छा है। चने की दाल खाने से आपके शरीर को लाजवाब फायदे मिलते हैं वहीं इससे आपके बालों की भी बहुत सारी समस्या का हल हो जाता है खासकर यह आपके बालों को मजबूत बनाती है और बालों में रूखापन भी नहीं आने देती है।
ऐसे बनाए मास्क
आपको चाहिए…
. चने की दाल (आपके बालों की लंबाई के हिसाब से)
. शहद
.गुलाबजल
. दूध
1. चने की दाल को रात को आप दूध में भिगोकर रख लें अगर आप दूध में इसे भिगौना चाहते हैं तो आप गुलाबजल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
2. आप चाहे तो गुलाबजल में ही चने की दाल को भिगो दें।
3. सुबह आप दाल को मिक्सी में पीस लें।
4. इस पेस्ट में 2 चम्मच शहद डालें।
5. अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :