Maruti Suzuki India ने दिसंबर 2020 की सेल्स रिपोर्ट की जारी, बिक्री में दर्ज़ हुई 20 फीसदी की बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने दिसंबर 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने दिसंबर 2020 में कुल 1,60,226 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, दिसंबर 2019 में कंपनी ने कुल 1,33,296 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी पिछले साल के मुकाबले दिसंबर 2020 में मारुति की बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
मारुति सुजुकी एक तरह से ईयर-एंड सेल में अपनी कई पॉप्युलर कारों पर छूट दे रही है और यह ग्राहकों के लिए सही मौका है। आप अगर इस महीने मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक S-Presso खरीदना चाहते हैं तो आपको 52,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है, जिनमें 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट के रूप में है। इसमें 5000 रुपये का रिटेल डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का ऑफर भी जुड़ा है।
इस महीने मारुति सुजुकी Alto 800 खरीदने पर 37,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है, जिनमें 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट और फिर 15 हजार एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपये कॉरपोरेट ऑफर के रूप में है। वहीं मारुति सुजुकी WagonR के MT/CNG वेरियंट के साथ ही AMT वेरियंट पर भी 30-30 हजार रुपये तक का लाभ मिल रहा है, 37,000 और Dzire के पेट्रोल वेरियंट पर 35,000 रुपये तक के फायदे ग्राहकों को दे रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :