बाजार में हाहाकार : 50% गिरा Yes Bank का शेयर, सेंसेक्स 1435 अंक नीचे

कोरोनावायरस का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है। शुक्रवार को शेयर बाजार महागिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,435.14 अंक यानी 3.73 फीसदी की गिरावट के बाद 37,035.47 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 403.15 अंक यानी 3.58 फीसदी की गिरावट के बाद 10,865.85 के स्तर पर खुला। महज एक मिनट में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए। वहीं सुबह 11 बजे तक यस बैंक का शेयर करीब 50 फीसदी टूटकर 18.45 रुपये पर पहुंच गया।

बता दें कि रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को संकट में फंसे यस बैंक पर मौद्रिक सीमा लगा दी। इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे। निकासी की यह सीमा 3 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी। इस घोषणा के बाद आज यस बैंक का शेयर भारी गिरावट पर खुला। पिछले कारोबारी दिन 36.80 के स्तर पर बंद होने के बाद आज यस बैंक का शेयर 33.15 के स्तर पर खुला। इसके बाद सुबह 11:11 बजे यह 18.40 अंक यानी 50 फीसदी की गिरावट के बाद 18.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके साथ ही सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों को पूंजी के संकट से जूझ रहे यस बैंक को खरीदने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए मंजूरी दे दी है। इस एलान के बाद आज एसबीआई के शेयर में भी गिरावट देखी जा रही है। 288.50 के स्तर पर बंद होने बाद आज यह 268 के स्तर पर खुला और सुबह 11:11 बजे यह 19.20 अंक यानी 6.66 फीसदी की गिरावट के बाद 269.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज हिंदुस्तान यूनिलीवर के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें इंडसइंड बैंक, यस बैंक, एसबीआई, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टीस, जी लिमिटेड, टाटा स्टील और कोल इंडिया के शेयर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button