फ़िरोज़ाबाद- ईद उल मिनाद नवी के अवसर पर आज हुए कई कार्यक्रम
कोरोना जैसी महामारी में सभी त्यौहार बेरौनक हो गए इसी के तहत अल्पसंख्यक समाज द्वारा ईद उलमिनाद नवी के त्योहार पर फ़िरोज़ाबाद ज़िली के शिकोहाबाद नगर के नाईयो की मस्जिद पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने कार्यक्रम में भाग लिया।
ईद उल मिनाद नवी के अवसर पर आज हुए कई कार्यक्रम जहाँ एक ओर प्रति वर्ष निकलने बाले जलूस को कोरोना के चलते नही निकल सका तो एक जलसा के रूप में सभा मे परिवर्तित कार्यक्रम हुआ
कोरोना जैसी महामारी में सभी त्यौहार बेरौनक हो गए इसी के तहत अल्पसंख्यक समाज द्वारा ईद उलमिनाद नवी के त्योहार पर फ़िरोज़ाबाद ज़िली के शिकोहाबाद नगर के नाईयो की मस्जिद पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इस्लामिक सेंटर द्वारा शिकोहाबाद नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित गणेश कुष्ठ आश्रम में रबिउल-अव्वल के अवसर पर मोहम्मद साहब की याद में इस्लामिक सेंटर द्वारा गतवर्षो से गरीब निराश्रित लोगो के साथ समाजसेवा करके मनाया जाता है आज के दिन ही रबिउल अव्वल की पैदाइश और देहांत हुआ था इसलिए उनके जीवन और उनकी शिक्षा को सारी दुनिया के सामने लाने के लिए साथ ही आपसी भाई चारा प्यार मोहब्बत हमेशा कायम रहे इसके लिए इस्लामिक सेंटर ने आज गणेश कुष्ठ आश्रम में रह रहे कुष्ठ रोगियों को स्वेटर एवं फल वितरण कर के कार्यक्रम आयोजित किया।
इस मौके पर मौलाना आलम मुस्तफा याक़ूबी ने बताया कि रबीउल-अव्वल मोहम्मद साहब को सारी दुनिया जानती है कि वह इंसानों के लिए रहमत बनकर इस दुनिया मे आए उन्होंने दुनिया में आने के बाद जो शिक्षाएं दी उससे दुनिया में अंधेरा जुल्म झगड़ा नफरत खत्म होकर रोशनी आयी है उनकी इस इंसानियत के नाते उनसे मोहब्बत की जाए ओर उनकी जरूरतों को पूरा किया जाए उन्होंने बताया इस्लामिक सेंटर द्वारा गत वर्षो से विभिन्न ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं जो इंसानियत को फायदा पहुंचाते हैं।
इस कार्यक्रम के जरिये लोगों में संदेश पहुंचाना है के एक अच्छा समाज और एक अच्छा शहर और एक अच्छा प्रदेश और एक अच्छा मुल्क विकसित हो जिससे बुराइयां खत्म और अच्छाइयां की रोशनी आये इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण राजेश कुमार रहे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :