इस कंपनी की स्मार्टवॉच से कई लोगों के जले हाथ, कंपनी ने लिया ये फैसला
फिटबिट ने स्मार्टवॉच के अधिक गर्म होने के कारण जलने की 100 से अधिक रिपोर्ट मिलने के बाद आया है
गुगल कंपनी की Fitbit स्मार्टवॉच में बैटरी के ज्यादा गर्म होने से कारण कई लोगो के हाथ जलने की कई शिकायतें आने के बाद अपनी Fitbit Ionic स्मार्टवॉच में से एक 10 लाख से अधिक को वापस बुला लिया है। वापस बुलाने का निर्णय फिटबिट ने स्मार्टवॉच के अधिक गर्म होने के कारण जलने की 100 से अधिक रिपोर्ट मिलने के बाद आया है। Fitbit Ionic को सितंबर 2017 में लॉन्च किया गया था ये वॉच एक्टिविट ट्रैकिंग के साथ-साथ हार्ट रेट और स्लीप टाइम को मॉनिटर करने की सुविधाएं देती है। दिसंबर 2021 तक अमेरिका में Ionic स्मार्टवॉच की लगभग एक मिलियन यूनिट बेची गईं थी जिसमें भारत सहित ग्लोबल मार्केट में 693,000 अतिरिक्त की सेल हुई।
यू एस कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन ने अपनी घोषणा में ज़िक्र किया है कि यह चुनिंदा फिटबिट डिवाइस पर 40 प्रतिशत की छूट देने के लिए यूजर्स को डिस्काउंट कोड भी देंगे। अमेरिकी आयोग ने कहा कि फिटबिट को घड़ी के अधिक गर्म होने की कम से कम 174 रिपोर्टें मिलीं, जिसमें जलने की 118 रिपोर्टें शामिल हैं
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :