पीएम मोदी की नयी टीम में कई नए चेहरों को मिला मौका,पहली बार जीतकर बने हैं सांसद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट विस्तार में इस बार युवा टीम को भरपूर मौका दिया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट विस्तार में इस बार युवा टीम को भरपूर मौका दिया है. पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में हुआ ये पहला बड़ा कैबिनेट बुधवार को जिन नए मंत्रियों ने शपथ ली है, उनमें से कुल 16 मंत्री तो ऐसे हैं जो पहली बार जीतकर लोकसभा सांसद बने हैं.
पहली बार जीतकर आए सांसदों को मौका…
नारायण राणे, पशुपति पारस, अन्नपूर्णा देवी, ए. नारायणस्वामी, अजय भट्ट, बीएल वप्मा, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भगवत कराड, राजकुमार रंजन सिंह, भारती पवार, बी. टुडु, शांतनु ठाकुर, एम. महेंद्र भाई, जॉन बरला, निसिथ प्रमाणिक ऐसे मंत्री हैं, जो पहली बार संसद में आए हैं और उन्हें अब मंत्री बनाया गया है. नारायण राणे राज्यसभा सांसद हैं, जबकि पशुपति पारस पहली बार सांसद बनकर आए हैं, हालांकि वह पहले विधायक-एमएलसी रह चुके हैं. अन्नपूर्णा देवी पूर्व में चार बार विधायक रह चुकी हैं, लेकिन लोकसभा में पहली बार आई हैं. ए. नारायण स्वामी कर्नाटक से आते हैं, सांसद बनने से पहले चार बार विधायक रह चुके हैं.
बुधवार को कैबिनेट विस्तार के वक्त कुल 43 मंत्रियों ने शपथ थी, जिसमें से 36 नए मंत्री थे. कैबिनेट विस्तार से पहले कुल 12 मंत्रियों ने अपना पद त्यागा. कुछ पुराने मंत्री थे, जिनका अब प्रमोशन किया गया है. इनमें जी. किशन रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला, अनुराग ठाकुर, हरदीप पुरी, मनसुख मंडाविया, आरके सिंह,किरण रिजिजू का नाम शामिल है, जिन्हें अब कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है.
पश्चिम बंगाल की कूचबिहार लोकसभा सीट से चुनकर आए निसिथ प्रमाणिक अब मोदी कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री हैं, उनकी उम्र सिर्फ 35 वर्ष है. निसिथ को गृह राज्य मंत्री, खेल-युवा मामलों का राज्य मंत्री बनाया गया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :