इसी साल कई CNG कारें होगीं लॉन्च होगी ज्यादा किफायती! जानें
बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामो के कारण भारतीय मार्केट में अब CNG वाहनों की मांग बढ़ने लगी है सभी किफायती और जोरदार माइलेज देने वाले वाहन तलाशने लगे हैं
बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामो के कारण भारतीय मार्केट में अब CNG वाहनों की मांग बढ़ने लगी है क्योंकि ग्राहकों को आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के दाम अब ज्यादा परेशान करने लगे हैं. ऐसे में सभी किफायती और जोरदार माइलेज देने वाले वाहन तलाशने लगे हैं. पेट्रोल कारों के साथ मारुति सुजुकी की पकड़ यहां भी बहुत जबरदस्त है और कंपनी की CNG फिटेट कारें भारत में बहुत पसंद की जाती हैं.कार कंपनी के निर्माताओं की इस दिलचस्पी के पीछे की वजह CNG कारों की भारत में तेजी से बढ़ रही डिमांड है.
मार्केट शेयर सबसे ज्यादा मारुति के पास
भारत में अभी फिलहाल CNG वाहन सेगमेंट का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर फिलहाल मारुति सुजुकी के पास है क्योंकि कंपनी की CNG कारों के कई विकल्प ग्राहकों के सामने मौजूद हैं. ह्यून्दे जहां बीते कुछ सालों से अपनी CNG कारें देश में बेचा रही है, वहीं टाटा मोटर्स ने हाल में टिआगो और टिगोर के CNG वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं. लॉन्च होते ही इन दोनों कारों ने मार्केट में धमाल मचा दिया है और कुल 3,000 से ज्यादा CNG मॉडल टाटा ने महज 12 दिन में बेच लिए हैं. तो यहां हम आपको बता रहे हैं इसी साल कौन-कौन सी CNG कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं.जानिए
लॉन्च होंगी इस साल ये कारें
1. मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG
2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG
3. मारुति सुजुकी डिजायर CNG
4. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा CNG
5. टाटा पंच CNG
6. मारुति सुजुकी बलेनो CNG
7. ह्यून्दे वेन्यू CNG
ये भी पढ़े-भारत की ये 4 इलेक्ट्रिक कारें! लोगो को आ रही है काफी पसंद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :