मध्य प्रदेश : CM शिवराज और सिंधिया समेत कई भाजपा नेताओं ने किया ‘मौन उपवास’, जानिए वजह

डबरा से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी पर पूर्व सीएम कमल नाथ द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में

डबरा से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी पर पूर्व सीएम कमल नाथ द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में मौन उपवास किया।

मौन उपवास पर बैठने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के द्वारा मेरी सरकारी की मंत्री एक गरीब परिवार में जन्मी मेरी दलित बहन पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस टिप्पणी पर उन्हें कोई अफसोस नहीं है। वो बेशर्मी से अभद्र कही बात को जायज ठहराने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – वाह रे योगी सरकार की एनकाउंटर पुलिस, अपराधियों पर जोर नहीं और महिलाओं पर अत्याचार

सीएम ने कहा कि मन से मैं व्यथित और दुखी हूं। वो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं, वो प्राश्चित करें, ना करें। लेकिन मैं प्राश्चित करूंगा और दो घंटे मौन व्रत रख रहा हूं। इस संकल्प के साथ कि मध्य प्रदेश में मां, बहन और बेटियों का सम्मान सुरक्षित रखा जाएगा। माता-बहनों के कल्याण के लिए हम समर्पित भाव से काम करेंगे।इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर में वीडी शर्मा सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मौन उपवास किया।

गौरतलब है कि एक सभा में कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आप तो उसे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, यह क्या ‘आइटम’ है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button