लखनऊ- डालीगंज जैन मंदिर में करोना मुक्ति के लिए बीज मंत्रों का जाप हुआ…

लखनऊ- डालीगंज जैन मंदिर में करोना मुक्ति के लिए बीज मंत्रों का जाप हुआ...

mantras chanted carona Mukti Daliganj Jain Temple Lucknow:- लखनऊ. जैन समाज की गणिनीप्रमुख ज्ञानमती माता द्वारा घोषित राजधानी का एकमात्र अतिशय क्षेत्र डालीगंज जैन मंदिर मे दशलक्षण महापर्व 23 अगस्त से प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के तहत शांति पूर्वक श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। 

mantras chanted carona Mukti Daliganj Jain Temple Lucknow:-

लखनऊ. जैन समाज की गणिनीप्रमुख ज्ञानमती माता द्वारा घोषित राजधानी का एकमात्र अतिशय क्षेत्र डालीगंज जैन मंदिर मे दशलक्षण महापर्व 23 अगस्त से प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के तहत शांति पूर्वक श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है।

श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा के अध्यक्ष विनय कुमार जैन की अगुवाई मे श्रद्धालुओं द्वारा अभिषेक, शांतिधारा के साथ ही करोना मुक्ति के लिए बीज मंत्र का उच्चारण किया जा रहा है।

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- कोरोना के साथ-साथ हमे इंसेफ्लाइटिस से भी लड़ना है !

1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन ब्रह्मचर्य धर्म की अर्चना होगी

  • इस आयोजन के बारे में अध्यक्ष विनय जैन ने इससे जुडे कई बातें की है।
  • उन्होंने कहा कि 1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन ब्रह्मचर्य धर्म की अर्चना होगी।
  • जैन धर्म के 12 तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक मनाया जाएगा।
  • शाम 4.00 बजे जयमाल का कार्यक्रम होगा।
  • इस मौके पर ज्ञानमती माता महिला मंडल द्वारा आरती तथा ऑनलाइन प्रतियोगिता चल रही है।
  • मूलनायक पर शांतिधारा वीर कुमार जैन, राजकुमार जैन, सौरभ जैन, अनुपम जैन।
  • व बाहुबली शांतिधारा सुशील जैन, मनीष जैन, अंकित जैन को सौभाग्य प्राप्त हुआ।

#Lucknow, #Daliganj Jain Temple, #carona Mukti, #Chanting of Beej Mantras

Related Articles

Back to top button