फिर से बीजेपी में वापस आये मनसुख वसावा, इस्तीफे की बताई ये वजह…

गुजरात के भरुच से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनसुख वासवा को मना लिया गया है। मुख्यंत्री विजय रुपाणी से मुलाकात के बाद सांसद मनसुख वसावा ने अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला कर लिया। दोनों नेताओ की करीब 45 मिनट तक मुलाकात चली. जिसके बाद मनसुख वासवा ने बीजेपी छोड़ने का अपना निर्णय वापस ले लिया है।

गुजरात के भरुच से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनसुख वासवा (manshukh wasva) को मना लिया गया है। मुख्यंत्री विजय रुपाणी से मुलाकात के बाद सांसद मनसुख वसावा ने अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला कर लिया। दोनों नेताओ की करीब 45 मिनट तक मुलाकात चली. जिसके बाद मनसुख वासवा ने बीजेपी छोड़ने का अपना निर्णय वापस ले लिया है।

मनसुख वासवा (manshukh wasva) ने बीमारी को वजह बताते हुए पार्टी से अपना इस्तीफा दिया था.मनसुख वासवा ने ये फैसला ऐसे समय पर लिया था जब पिछले एक महीने से वो इको सेंसिटिव जोन और आदिवासी लड़कियों की खरीद फरोख्त को लेकर चिट्ठी लिख रहे थे दूसरी तरफ ये माना जा रहा था कि मनसुख वसावा ने एक आईएएस अधिकारी से नाराज होने के चलते इस्तीफा देने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: बैठक से पहले किसानों ने सरकार को भेजा जवाब, सिर्फ इन चार मुद्दों पर करेंगे बात…

मनसुख वसावा (manshukh wasva) गुजरात बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता हैं.वे 6 बार के सांसद हैं 63 साल के मनसुख वसावा का राजनैतिक जीवन काफी लंबा रहा है.1994 में मनसुख वसावा ने सबसे पहले गुजरात विधानसभा का चुनाव जीत कर विधायक बने थे. उन्हें गुजरात सरकार में डेप्टी मिनिस्टर भी बनाया गया था.

इसके बाद उन्होंने 1998 में भरुच सीट से लोकसभा का चुनाव जीता ये चुनाव उनके बेहद खास था क्योंकि इसके बाद उनकी किस्मत चमक गई और वो लगातार भरुच से चुनाव जीतते चले गये। इसका असर ये हुआ की जब 2014 में चुनाव जीते तो केंद्र में मोदी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया। हालांकि 2019 में वो मोदी कैबिनेट म जगह नहीं बना सके.

Related Articles

Back to top button