मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा हुए लापता,परिजनों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दोपहर तक जब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं हुई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं।

कानपुर: अपने शरीर पर लाखों रुपये का सोना पहनने वाले कानपुर के चर्चित मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा लापता हो गए हैं। जिसके बाद से पुलिस की कई टीमें उन्हें ढूंढने में लगी हुई हैं। दरअसल कानपुर के कल्यानपुर में रहने वाले गोल्डन बाबा मंगलवार की सुबह 7 बजे अपने आवास काकादेव से बिना बताए कहीं चले गए.दोपहर तक जब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं हुई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं।

इसे भी पढ़े-श्रावस्ती के बाजारों में छाई होली की रौनक

जिसके आधार पुलिस उन को ढ़ूढ़ने की पूरी प्रयास कर रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनोज सेंगर मंगलवार सुबह में उठे। नहाने के बाद पूजा की और फिर वस्त्र पहनकर निकल गए। कई घंटे तक जब वह नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। परिजनों का कहना है कि मनोज ने बताया था कि वह हॉस्टल जा रहे हैं लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे।

7 बजे मनोज सेंगर अकेले निकल गए।

मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हितकारी नगर का है। यहां रहने वाले मनोज सेंगर उर्फ ​​गोल्डन बाबा को मनोजानंद महाराज के नाम से भी जाना जाता है। मंगलवार की सुबह वह अपने आवास से कहीं निकले थे। उनके घर से जाने की खबर मिलते ही परिजन परेशान गए। परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी उसके घर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

 

Related Articles

Back to top button