Mann Ki Baat: साल 2020 के आखिरी रेडियो संस्करण में PM मोदी ने सिख गुरुओं को किया नमन, 10 बड़ी बातें…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में करीब 30 मिनट देशवासियों को संबोधित किया। यह कार्यक्रम का 72वां और वह साल 2020 का आखिरी संस्करण था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) में करीब 30 मिनट देशवासियों को संबोधित किया। यह कार्यक्रम का 72वां और वह साल 2020 का आखिरी संस्करण था। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस, लॉकडाउन, आत्मनिर्भर भारत अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, तेंदुओं-शेरों की आबादी, समुद्र तटों की सफाई और लोगों के उन्हें भेजे गए पत्र आदि के विषय में बात की।

प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि देश में नया सामर्थ्य पैदा हुआ है और इन नए सामर्थ्य का नाम आत्मनिर्भरता है। उन्होंने कहा कि देश के सम्मान में सामान्य मानवी ने बदलाव को महसूस किया है। मैने देश में आशा का एक अद्भुत प्रवाह देखा है। चुनौतियां खूब आईं, संकट भी अनेक आए, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए हैं।

यह भी पढ़ें : भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में यदि आपको भी रोज़ होती हैं सिर दर्द की समस्या तो इसे न करें नज़रंदाज़

उन्होंने कहा कि देश में बने खिलौनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। हमें वोकल फॉर लोकल की भावना को बनाए रखना है। साथ ही प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी की 10 बड़ी बातें…

* प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि कोरोना के कारण साल 2020 में खूब चुनौतियां आईं, दुनिया में सप्लाई चेन को लेकर अनेक बाधाएं भी आई, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए।

* पीएम मोदी ने कहा कि आप हर साल नए साल का रिसॉल्यूशन्स (resolutions) लेते हैं, इस बार एक रिसॉल्यूशन (resolution) अपने देश के लिए भी जरुर लेना है। आप भारत के लोगों के मेहनत से बने उत्पादों का इस्तेमाल करें। हमें वोकल फॉर लोकल की भावना को बनाये रखना है, बचाए रखना है, और बढ़ाते ही रहना है।

* आतताइयों और अत्याचारियों से देश की हजारों साल पुरानी संस्कृति, सभ्यता और हमारे रीति-रिवाज को बचाने के लिए कितने बड़े बलिदान दिए गए हैं, आज उन्हें याद करने का भी दिन है।

यह भी पढ़ें : Yellow Dress में बोल्ड पोज देकर फैंस के दिलों पर Shehnaaz Gill ने गिराई बिजलियाँ, देखें फोटो

* पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आज के ही दिन गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था, जिन्होंने कम उम्र में भी गजब का साहस और इच्छाशक्ति दिखाई। आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह जी की माता जी ने भी शहादत दी थी। अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें।

* प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) बोले कि ‘मैं एक बार फिर गुरु तेग बहादुर जी, माता गुजरी जी, गुरु गोविंद सिंह जी और चारों साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं। ऐसी ही अनेकों शहादतों ने भारत के आज के स्वरूप को बचाए रखा है, बनाए रखा है।’

* उन्होंने कहा कि करीब एक सप्ताह पहले गुरु तेग बहादुर जी की भी शहादत का दिन था। मुझे गुरुद्वारा रकाबगंज जाकर गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का और मत्था टेकने का अवसर मिला। लोग गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार के लोगों के द्वारा दी गयी शहादत को बड़ी भावपूर्ण अवस्था में याद करते हैं। इस शहादत ने हमारी सभ्यता को सुरक्षित रखने का महान कार्य किया. हम सब इस शहादत के कर्जदार हैं।

यह भी पढ़ें : एक समय में फरदीन खान के शो में स्टॉपर और बैकग्राउंड मॉडल थी बॉलीवुड की ये जानी मानी एक्ट्रेस

* पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि ‘2014 में देश में तेदुओं की संख्या लगभग 7,900 थी, वहीं, 2019 में तेदुओं की संख्या बढ़कर 12,852 हो गयी।” भारत में तेंदुओं की संख्या में 2014 से 2018 के बीच 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।”

* देशभर में कोरोना के इस समय में टीचर्स ने जो नवीन तरीके अपनाये, जो कोर्स मटेरियल तैयार किया है, वो ऑनलाइन पढ़ाई के इस दौर में अमूल्य है। पीएम ने सभी टीचर्स से आग्रह किया कि वो इन पाठ्य सामग्री को शिक्षा मंत्रालय के दीक्षा पोर्टल पर जरुर अपलोड करें। इससे देश के दूर-दराज वाले इलाकों में रह रहे छात्र-छात्राओं को काफी लाभ होगा।

* प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छत भारत अभियान को लेकर कहा कि हमें ये संकल्प लेना चाहिए कि हम कचरा फैलाएंगे ही नहीं! उन्होंने कहा कि हमें देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करना ही है। ये भी 2021 के संकल्पों में से एक है।”

* आखिर में पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को नए वर्ष के लिए शुभकामनाएं दीं। आप खुद स्वस्थ रहिए, अपने परिवार को स्वस्थ रखिए। अगले वर्ष जनवरी में नए विषयों पर ‘मन की बात’ होगी।

Related Articles

Back to top button