नेटफ्लिक्स इंडिया पर जल्द ही नजर आने वाली है अभिनेत्री मनीषा कोइराल

Manisha on Netflix :बॉलीवुड से लेकर लस्ट स्टोरीज’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराल जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक और वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं।

वेब सीरीज ‘मस्का’ की घोषणा तो पहले से हो गई थी। अब वेब सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 27 मार्च से स्ट्रीम होने जा रही है।

निर्देशन नीरज उधवानी के अगुवाई में बनी इस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे खुले विचार वाले युवा पर आधारित है जो एक्टर बनना चाहता है। इसमें युवा का नाम रूमि है।

रूमि खुले विचारों और अपने सपनों को पूरा करने की क्षमता रखता है। रूमि के अभिनेता बनने के सफर में उसकी मुलाकात एक सीधी सोच रखने वाली लड़की से होती है।
ये भी पढ़ेः न्यूज़ चैनल का कैमरामैन कोरोना की चपेट में,हेल्पलाइन की सारी सेवाएं ध्वस्त
कुछ वक्त पहले ही नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म का एक प्रमोशनल फर्स्ट लुक वीडियो भी साझा किया था। इस वीडियो में प्रीत कमानी और शिरली सेतिया नजर आए थे। वीडियो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री बेहद शानदार लग रही थी।

आप को बता दें कि  सीरीज के जरिए नीरज ने निर्देशन में पहली बार कदम रखा है। सबसे पहले नीरज ‘मेरे डैड की मारुति’ और ‘दिल तो बच्चा है जी’ में लेखक के रूप में नजर आ चुके हैं।

‘मस्का’ में मनीषा कोइराला के अलावा शिरली सेतिया, प्रीत कामानी, निकिता दत्ता और जावेद जाफरी नजर आने वाले है

आप को बता दें कि ये मनीषा कोइराला की दूसरी वेब सीरीज है। इससे पहले वो नेटफ्लिक्स की ही वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ में अपना अभिनय दिखा चुकी है।।

गौरतबल है कि मनीषा संजय दत्त की ‘प्रस्थानम’ में भी अहम किरदार निभा चुकी हैं। इसके बाद मनीषा नेटफ्लिक्स की ही एक और वेब सीरीज ‘फ्रीडम’ में नजर आने वाली हैं।

इस वेब सीरीज का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। अब देखना ये होगा कि मनीषा इस बार लोगोें को अपने एक्टिंग से बांध पाती है या नहीं।

Related Articles

Back to top button