गर्मियों के मौसम में आपके फेस पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए बेहद लाभदायक हैं आम का फेस पैक
गर्मी का मौसम आते ही मन भरकर आम खाने को मिलता है। सेहत के साथ-साथ आम चेहरे की सुंदरता को भी निखारता है। इसमें विटामिन सी की मात्रा होती है जो चेहरे को चमकदार बनाती है। बालों में कंडीशनर करना हो या चेहरे की झुर्रियां हटानी हो दोनों ही काम में आम बहुत मददगार साबित होता है। तो चलिए जानते हैं फलों का राजा आम चेहरे की खूबसूरती में कैसे लगाता है चार-चांद
आम में बीटा कैराटिन और विटामिन ए होता है जो आपकी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग रखने में मदद करता है. इसके लिए आपको एक चम्मच आम के गूदे में दो चम्मच गेंहू का आटा और एक चम्मच शहद मिलाना है. फिर इन तीनों चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें. इससे आपकी त्वचा निखरी और ग्लोइंग नजर आएगी.
इसे तैयार करने के लिए आम के गूदे में अंडे का सफेद भाग डालकर अच्छे से मिक्स करें। इस पैक को चेहरे पर 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। इसके बाद सूखने पर धो लें। हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल जरूर करें।
गर्मियों में ज्यादातर लोग टैनिंग की समस्या से परेशान रहते हैं. टैनिंग को दूर करने के लिए एक चम्मच आम का गूदा, एक चम्मच बेसन, दो चम्मच शहद लें. इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और एक पेस्ट तैयार कर लें.
गर्मियों में त्वचा ज्यादा ऑयली हो जाती है. ऑयली स्किन होने के कारण चेहरे पर मुंहासों हो जाते हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए आम एकदम सही है. आम त्वचा से एक्सट्रा ऑयल निकालने में मदद करता है. आप शहद, दही और आम को मिलाकर फेस पैक बनाएं. इस पेस्ट को लगाने के करीब 20 मिनट बाद पानी से धो लें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :