बस्ती : मंडलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने हर्रैया तहसील में पहुँच कर जनता की सुनी समस्या
मंडलायुक्त बस्ती मंडल बस्ती एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद बस्ती के हर्रैया तहसील पर मौजूदा वर्ष के आख़िरी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
मंडलायुक्त बस्ती मंडल बस्ती एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद बस्ती के हर्रैया तहसील पर मौजूदा वर्ष के आख़िरी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर: घर पर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्र को बुलाकर ‘घिनौना काम’ का प्रयास
मंडलायुक्त बस्ती मंडल अनिल सागर एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती अनिल कुमार राय ने तहसील हर्रैया में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंचे। जहां पर महोदय ने फरियादियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को मौके पर सुना तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी। उन्होनें वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के बाबत स्वयं दूरभाष पर शिकायतकर्ताआंे से बात कर उनका सत्यापन कर जानकारी ली कि वह शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से सहमत है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी शिकायतकर्ता अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में मोबाइल नम्बर का अवश्य उल्लेख करे। जिससे की शिकायत निस्तारण में सहूलियत मिल सके साथ ही प्रभारी निरीक्षक हर्रैया, गौर ,कप्तानगंज, छावनी,पैकोलिया, परसरामपुर, दुबौलिया (प्रतिनिधि)को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :