अमित शाह पर बरसीं ममता बनर्जी, बोली अमित शाह ने बांधा झूंठ का पुलिंदा, विस्तार से दूंगी जवाब, करूंगी रोड शो…

पश्चिम बंगाल में आने वाले चुनावों से पहले भाजपा ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

पश्चिम बंगाल में आने वाले चुनावों से पहले भाजपा ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसके तहत उसने राज्य में व्यापक रूप में प्रचार प्रसार कर रही है। इसकी कवायद हाल ही के दिनों में देखने को भी मिली है। हाल ही में जनसभा करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हो जाने के बाद से राजनीतिक सरगर्मियां और भी तेज हो गई हैं। अभी दो दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी बंगाल के दो दिवसीय दौरे किया। उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया।

 

गृह मंत्री पर बोला हमला

अमित शाह के दौरे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राज्य के विकास को लेकर अमित शाह द्वारा दिए गए बयानों को झूठा बताया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की स्थिति पर गृह मंत्री के बयानों को झूठ का पुलिंदा करार दिया। सीएम ममता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह 28 दिसंबर को बीरभूमि जिले में एक आधिकारिक बैठक करेंगी और अगले दिन एक रोड शो भी करेंगी।

अमित शाह ने किया झूठ का बखान

बताते चलें कि अपने बंगाल दौरे के समय अमित शाह ने पत्रकारों से बातचीत में तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि, बंगाल कई मामलों में देश के अधिकतर हिस्सों से पिछड़ा है। जबकि भ्रष्टाचार और उगाही में आगे है। जिस पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि , मैं अमित जी को बताना चाहती हूँ कि आप गृह मंत्री हैं और आपको यह शोभा नहीं देता कि आप अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से दिए गए झूठ की जांच किए बिना उसका बखान करें।

सिर्फ इनका दूंगी जवाब

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह गृहमंत्री के आरोपों का आगे और विस्तार से जवाब देंगी। उन्होंने कहा कि मैं अभी सिर्फ दो चीजों पर बोलना चाहती हूँ। हम उद्योग में शून्य हैं, हम एमएसएमई में नंबर एक पर हैं। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि, हमारे गांवो में हमने सड़कें नहीं बनाई और उसमें भी हम नंबर एक पर हैं। यह जानकारी भारत सरकार ने साझा की है।

Related Articles

Back to top button