विधानसभा चुनाव: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को किया चैलेंज, बोलीं- 20 नहीं 120…
विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की रैलियों को लेकर कहा, प्रधानमंत्री चाहें 120 रैलियां कर लें लेकिन हम चुनावी जंग के आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे.
विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पीएम मोदी की रैलियों को लेकर कहा, प्रधानमंत्री चाहें 120 रैलियां कर लें लेकिन हम चुनावी जंग के आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे.
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने टीएमसी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. ममता बनर्जी ने अपने 291 उम्मीदवारों की घोषणा की है. वहीं खुद ममता बनर्जी ने टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेन्दु अधिकारी के सामने लड़ने का ऐलान किया है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नंदीग्राम से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी. इसके साथ ही तीन सीटों पर सहयोगी पार्टी चुनाव लड़ेगी.
AITC Candidates for West Bengal Bidhan Sabha Elections 2021https://t.co/PLvmznHmrX
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 5, 2021
सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस बार 51 महिलाओं पर भी भरोसा जताया है और उन्हें मैदान में उतारा है. ममता बनर्जी अपनी मौजूदा सीट भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी. इस सीट से उन्होंने शोभन मुखर्जी को चुनावी मैदान में उतारा है.
ममता ने (Mamata Banerjee) ने 42 सीटों पर मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है. जबकि 51 सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. तीन सीटों पर टीएमसी की सहयोगी पार्टी नॉर्थ बंगाल के उम्मीदवार लड़ेंगे.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शिवपुर से मनोज तिवारी के अलावा भवानीपुर सीट से शोभन मुखर्जी को उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि, उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने से पहले ममता बनर्जी ने चुनावी रणनीति को लेकर शुक्रवार को मैराथन बैठक की थी. इस बैठक में ममता सरकार के दस सालों के काम, विवाद खत्म करने और लोकसभा में जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था उनके इलाकों में जनसंपर्क बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) महाशिवरात्रि के दिन नामांकन करेंगी.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल और LPG की बढ़ी कीमतों के बाद आम जनता को एक और बड़ा झटका!, अब…
गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होंगे. 27 मार्च को 30 सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को मतदान होंगे. तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, 44 सीटों पर चौथे चरण में 10 अप्रैल, 45 सीटों पर पांचवे चरण में 15 अप्रैल को, 6वें चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल, 36 सीटों के लिए सातवें चरण में 26 अप्रैल और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होंगे. चुनाव परिणामों की घोषणा 2 मई को होगी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :