अजब-गजब: कपल ने शादी में बुलाए 10 हजार मेहमान!, फिर भी नहीं टूटे कोरोना के नियम

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में लगातार जारी है। इस खतरनाक महामारी की वजह से ज्यादातर देशों में कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए गए हैं।

कोरोना (Corona) का कहर पूरी दुनिया में लगातार जारी है। इस खतरनाक महामारी की वजह से ज्यादातर देशों में कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए गए हैं। हर प्रकार के समारोहों पर भी कई पाबंदियां लगा दी गई हैं, जिनके उल्लंघन पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। ऐसे में सीमित मेहमानों के साथ ही कपल को शादी (Wedding) करनी पड़ रही है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कोरोना की तमाम पाबंदियों के बावजूद अपनी शादी में 10 हजार लोगों को बुला लिया।

फोटो सोर्स- गूगल

हैरानी की बात यह है कि इस दौरान उन्होंने कोरोना के नियमो को भी नहीं तोड़ा। इस शादी (Wedding) समारोह की चर्चा हर तरफ हो रही है, जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग है।

फोटो सोर्स- गूगल

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मलेशिया का है, जहां कोरोना महामारी की वजह से लगी पाबंदियों के तहत शादी (Wedding) में सिर्फ 20 लोगों को बुलाने की छूट दी गई थी। कोरोना नियमों को ध्यान में रखकर कपल ने अपनी शादी को ‘ड्राइव थ्रू’ इवेंट में बदल दिया और 10 हजार लोगों को आमंत्रित किया। ‘ड्राइव थ्रू’ यानी कि लोग अपनी कारों में सवार होकर आए इवेंट के पास अपनी कार की गति धीमी कर दी।

फोटो सोर्स- गूगल

यह भी पढ़ें : क्या आपको पता है राधा रानी का दूसरा नाम, जिसके बारे में ये है सच्चाई…

फिर शादी (Wedding) के बाद रविवार की सुबह कपल मलेशिया के पुटराज्या के एक सरकारी बिल्डिंग के सामने बैठ गए। इसी दौरान मेहमान अपनी-अपनी कारों से उन्हें देखने के लिए वहां आते रहे।

Wedding
फोटो सोर्स- गूगल

मलेशिया के पूर्व मंत्री और प्रभावशाली राजनेता टेंगकू अदनान का बेटा टेंग्कू मोहम्मद हाफिज दूल्हा हैं और टेंग्कू मोहम्मद की दुल्हन का नाम ओसिअन एलाजिया है। खास बात ये थी कि रविवार को ही दूल्हे का बर्थडे भी था।

Wedding
फोटो सोर्स- गूगल

टेंगकू अदनान ने फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें बताया गया है कि सुबह से यहां पर 10 हजार कारें आ चुकी हैं। कोरोना के नियमों को बिना तोड़े और कार से बिना बाहर निकले शादी (Wedding) में शरीक होने के लिए उन्होंने लोगों को शुक्रिया कहा।

Wedding
फोटो सोर्स- गूगल

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा का पूरा नाम, देखते हैं पास होते हैं या फेल?

रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 3 घंटे में ही 10 हजार लोग वहां कार से पहुंच गए। शादी (Wedding) में कार से आने वाले मेहमानों को डिनर भी दिया गया, जो कि पहले से ही पैक करके रखा गया था।

Related Articles

Back to top button