मेकअप प्रोडक्ट्स की वजह से फेस पर हो गए हैं डार्क स्पॉट्स तो ऐसे पाएं इससे छुटकारा
आप कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो लेकिन चेहरे के दाग-धब्बे आपकी पूरी खूबसूरती बिगाड़ देते हैं। ऐसा हार्मोनल बदलाव के साथ गलत खान-पान, प्रदूषण और मेकअप प्रोडक्ट्स के बहुत ज्यादा इस्तेमाल के कारण होता है।
इसके अलावा बहुत सारे दवाइयों में भी अनेक तरह के केमिकल्स होते हैंं जो स्किन में दाग-धब्बों को बढ़ाने के कारक होते हैंं। अगर आपकी स्किन में काले धब्बे अक्सर होते हैं या होने की संभावना ज्यादा होती है तो आप इस तरह की सभी दवाइयों को कम कर दें जिसमें इस प्रकार की केमिकल्स मौजूद होते हैंं।
हल्दी आपके स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसके लिए आपको 2 चम्मच हल्दी में दही और बेसन मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है. करीब 20 मिनट बाद इस पेस्ट को गुनगुने पानी से धो लेना है.
चेहरे के दाग- धब्बों को हटाने के लिए मसूर के दाल का फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है. इसके लिए आपको 50 ग्राम दाल को भिगोकर पीसना होगा और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाना है. कुछ समय बाद जब पेस्ट अच्छी तरह से सूख जाए तो ठंडे से पानी से धो लें.
चेहरे को चमकदार रखने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल करें. इसमें मौजद विटामिन्स और मिनरल्स स्किन टोन को निखारने का काम करते हैं. इसके अलावा चेहरे के दाग- धब्बों को साफ करने का काम करते हैं. आप इसका इस्तेमाल नाइट रूटीन में मेकअप हटाने का बाद कर सकती हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :