दीपावली पर इन आसान टोटकों को अपना कर माँ लक्ष्मी को ऐसे करें खुश

तीज त्योहारों में हर घर के अपने रीती रिवाज़ और मान्यताएं होती हैं। पुराने समय में बचपन में घर के बड़ों को बाहर नहीं निकलने दिया जाता था।  ऐसा माना जाता है कि इस दिन कई लोग जादू टोना और टोटका आदि करते है।

तीज त्योहारों में हर घर के अपने रीती रिवाज़ और मान्यताएं होती हैं। पुराने समय में बचपन में घर के बड़ों को बाहर नहीं निकलने दिया जाता था।  ऐसा माना जाता है कि इस दिन कई लोग जादू टोना और टोटका आदि करते है। ऐसा में आज हम आपको ऐसे टोटकों के बारे में बताने जा रहे कुछ बेहद आसान और सटीक टोटके जिससे लक्ष्मी को खुश कर सकते है। 

दिवाली का दिन पूजा-पाठ, साधना आदि के लिए तो श्रेष्ठ माना ही जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि दिवाली के दिन टोटकों और उपायों का महत्व भी बहुत अधिक होता है। प्राचीन मान्यता है कि दिवाली के दिन किए जाने वाला कोई भी उपाय या टोटका खाली नहीं जाता है। इस दिन किए जाने वाले टोटके और उपाय निश्चित रूप से फल देने वाले साबित होते है। इस दिवाली 2018 की स्पेशल स्टोरी में जानिए दीपावली के अचूक टोटके-

ये भी पढ़े – फ़तेहपुर : अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने पर लाठी-डंडा कुल्हाड़ी लेकर पुलिस से भिड़ी ‘महिला किसान’

धन लाभ हेतु शाम को बरगद के पेड़ की जटा में गांठ लगा दें। ध्‍यान रहें कि धन प्राप्ति के बाद इस गांठ को खोल देना चाहिए। रात अलमारी या तिजोरी में हत्‍थाजोड़ी में स‌िंदूर लगाकर रखने से आय बढ़ती है और खर्चों में कमी आती है। गन्ने की जड़ को लाल वस्‍त्र में लपेटकर उस पर स‌िंदूर और लाल चंदन लगाने के बाद अलमारी या तिजोरी में रखने से लाभ होता है।

इसके बाद गोमती चक्र को अलमारी या त‌िजोरी में रख दें

दिवाली की रात को तिजोरी या अलमारी में उल्लू की तस्वीर लगानी चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी। दिवाली की रात को पूजा के समय गोमती चक्र को पूजा की थाली में रखकर माता लक्ष्मी की पूजा करें। इसके बाद गोमती चक्र को अलमारी या त‌िजोरी में रख दें।

ये भी पढ़ें – बिहार चुनाव : एग्जिट पोल में तेजस्वी के तेज़ के आगे फिंके पड़ रहे नीतीश

इसे हमेशा मां लक्ष्मी के साथ पूजा स्‍थान में रखें। मां लक्ष्‍मी की पूजा में पीले रंग की कौड़‌ियों का इस्तेमाल करें। दिवाली के दिन पीपल के पत्ते पर कुमकुम लगाकर उस पर लड्डू रखें। उससे हनुमान जी को भोग लगानी चाहिए। दिवाली के अगले दिन तड़के चार बजे घर में सूप बजाना चाहिए। इससे नकारात्‍मक शक्तियां भागती हैं।

दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। दीपावली पर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। किसी शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं।
दीपावली पर महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां भी रखनी चाहिए।

 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

 

Related Articles

Back to top button