आज शाम नाश्ते में बनाएं टेस्‍टी व क्रिस्पी मोमोस पकौड़ा, यहाँ देखें इसकी विधि

मॉम स्पेशल पकौड़ा बनाने की सामग्री

– 1 कप चावल

– कद्दू की सब्जी

– आलू और गोभी की सब्जी

– चना दाल

– 1 कटा हुआ प्याज

– कटा हुआ लहसुन, हरी मिर्च और अदरक

– 1 अंडा

– 1 कप कॉर्न फ्लोर या मैदा

– नमक स्वादानुसार

– 1 काली मिर्च

– तेल (पकौड़ा फ्राई करने के लिए)

मॉम स्पेशल पकौड़ा बनाने की विधि

– मॉम स्पेशल पकौड़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पकाया हुआ चावल डालें। – अब गोभी और आलू की सब्जी, कद्दू की सब्जी, चना दाल, अंडे का घोल, कटा हुआ प्याज, कॉर्न फ्लोर या मैदा, नमक डालकर उसे अच्छी तरह हाथों से मिला लें।

– जब सारी चीजें अच्छी तरह मिल जाए, तो अंत में काला मिर्च पाउडर डालकर उसे भी मिला लें।

– दूसरी तरफ पकौड़े को फ्राई करने के लिए पैन में तेल डालकर गैस पर गर्म करें।

– जब तेल गरम हो जाए, तो पकौड़े का छोटा-छोटा आकार बनाकर उसे डीप फ्राई करें और गर्म-गर्म हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

 

Related Articles

Back to top button