बेहद आसान तरीके से घर में ही बच्चों के लिए बनाएं ‘कप केक’

बच्चो को रोज कुछ न कुछ नया खाने के लिए चाहिए होता है। बच्चे क्या बड़े भी एक ही चीज को खा-खा कर ऊब जाते है।  अगर आप भी घर में कुछ अच्छा और नया बनने की सोच रही हैं तो नए साल के मौके पर ये आसान से तरीके से घर में कप केप बनाएं और बच्चो और बड़ो सभी को खिलाएं। 

बच्चो को रोज कुछ न कुछ नया खाने के लिए चाहिए होता है। बच्चे क्या बड़े भी एक ही चीज को खा-खा कर ऊब जाते है।  अगर आप भी घर में कुछ अच्छा और नया बनने की सोच रही हैं तो नए साल के मौके पर ये आसान से तरीके से घर में कप केक (cup cake)  बनाएं और बच्चो और बड़ो सभी को खिलाएं। 

बच्चों को कप केक (cup cake)  काफी पसंद होता है।वहीं ऐसे वक्त में मार्केट में कप केक या तो आसानी से उपलब्ध नहीं है और बाहर का खाना अभी सेफ नहीं माना जा सकता है। ऐसे में आप घर में ही कप केक बना सकते हैं। इसकी रेसिपी बहुत आसान है।

ये भी पढ़ें – Shocking: व्यक्ति ने कुत्ते के नाम कर दी अपनी जायदाद, पढ़े ये है वजह

सामग्री :
मैदा 120 ग्राम
चीनी आधा कप
बेकिंग सोडा आधा छोटी चम्‍मच
बेकिंग पाउडर आधा चम्‍मच
मक्खन (पिघला हुआ) 85 ग्राम
2 अंडे का सफेद भाग
दही एक चौथाई कप
दूध एक चौथाई कप
नमक आधा छोटी चम्‍मच
वैनिला एसेंस 1 चम्‍मच

ये भी पढ़ें – Shocking: लापरवाही की हद: चूहों ने कुतर डाला नवजात बच्ची

विधि :
सबसे पहले माइक्रोवेव ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर पहले से ही गर्म कर लें। एक बड़ा कटोरा लें उसमें मैदा, चीनी, चुटकीभर नमक और बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, 2 अंडे का सफेद भाग, दूध, दही, वैनिला एसेंस, और मक्खन डालकर अच्छी तरह से सभी सामग्री को मिलाएं।

डिस्पोजल कप केक (cup cake)   मोल्ड लें और बनाए हुए मिक्सचर को उसमें डाल कर ओवन में 25 मिनट के लिए रखें और 20-25 मिनट बाद आप का सुन्दर कपकेक बनके तैयार हो जाएगा। ठंडा होने के बाद इन्‍हें सभी को सर्व करें। इन कपकेक के ऊपर क्रीम डालकर भी सर्व किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button