आर्टिफिशियल फूलों को इन टिप्स के जरिए करें साफ, सालभर रहेंगे नए जैसे

आज के समय लगभग ज्यादातर घरों की शोभा आर्टिफिशियल फूल भी बढ़ा रहे हैं। लेकिन बेजान होने की वजह से हम इनकी केयर नहीं करते हैं

आज के समय लगभग ज्यादातर घरों की शोभा आर्टिफिशियल फूल भी बढ़ा रहे हैं। लेकिन बेजान होने की वजह से हम इनकी केयर नहीं करते हैं और नतीजा ये होता है कि ये फूल भी जल्दी ही फीके- फीके नजर आने लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर कच्चे दूध से आर्टिफिशियल पत्ते और फूलों को साफ किया जाए तो उनमें नये जैसी चमक आ जाती है। जानिए और Tricks………..

ये भी पढ़ें – सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की हुंकार से डरी योगी सरकार, चप्पे चप्पे को किया सील

हफ्ते में एक बार जरूर करें सफाई- फूलों पर जमी धूल को निकालने के लिए कोशिश करें हफ्ते में एक बार इनकी सफाई जरूर करें। आप चाहे तो थोड़ा सर्फ पानी में डालकर भी इसे साफ कर सकते हैं। लेकिन इसके तुरंत बाद इसे सूखने के लिए धूप में रख दें

नींबू का रस- नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है जो जमी हुई गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। इसके लिए लेमन जूस स्प्रे बॉटल में भर लें और फूलों पर छिड़कें।

ग्लास क्लीनर- फूलों को साफ करने के लिए आप ग्लास क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सभी फूलों पर स्प्रे की मदद से छिड़कें और धूप में करीबन 30 मिनट के लिए छोड़ दें। यह क्लीनिंग प्रॉडक्ट को एक्टिव करेगा और फूलों के रंगों को रीस्टोर करने में मदद करेगा।

Related Articles

Back to top button