राजस्‍थान के बूंदी में बड़ा हादसा, बस नदी में गिरने से 25 यात्रियों की मौत, 5 घायल

राजस्थान के बूंदी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां बरातियों से भरी बस नदी में गिर गई. इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 गंभीर से रूप से घायल हैं. सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. बाद में घायलों को कोटा के अस्पताल में रेफर किया गया है.

घटना लाखेरी थाना क्षेत्र के कोटा लालसोट मेगा हाईवे के पापड़ी गांव की है. बताया जा रहा है कि उस बस में करीब 30 लोग सवार थे. इसमें से 25 लोगों की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. टीवी 9 भारतवर्ष से फोन पर बातचीत में बूंदी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि अब तक करीब 12 लोग का शव निकाला जा चुका है.

बताया जा रहा है कि ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से बरातियों से भरी बस मेज नदी में गिर गई. बस में सवार सभी लोग कोटा के रहने वाले है. सभी लोग कोटा से मायरा जा रहे थे. वहीं इस हादसे पर सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दुःखद समाचार है. एसडीआरएफ की टीम से त्वरित मदद करने की अपील करता हूं.

Related Articles

Back to top button