मैनपुरी : तो इस दिन विधानसभा चुनाव से पहले एक होंगें चाचा भतीजा! पढ़े रिपोर्ट

सैफई परिवार की कलह होगी खत्म, मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर अखिलेश शिवपाल होंगे एक साथ

अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह विधानसभा चुनाव से पहले एक होने के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है की दोनों ही दिग्गज नेताओं का 22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन में आगामी चुनाव में एक साथ हो सकते है। कहा ये भी जा रहा है की दोनों चाचा भतीजे के बीच सुलह कराने के लिए नेता जी सामने आये है। आगामी विधानसभा चुनाव में जहाँ दोनों नेताओं की बीच सुलह का मनोवैज्ञानिक दबाव विपक्षी पार्टियों पर पड़ेगा वहीं दूसरी ओर इससे समाजवादी पार्टी को मजबूती भी मिलेगी।

शिवपाल के करीबियों को सम्मान देने का आश्वासन

सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है की विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर दोनों चाचा भतीजे के बीच बातचीत भी हुई है। अगर ये सच हुआ तो समाजवादी पार्टी तत्कालीन भाजपा सरकारको चुनाव में कड़ी टक्कर पेश करेगी। कहा ये भी जा रहा है कि अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के करीबियों को सम्मान देने का आश्वासन भी दिया है।

गठबंधन काम नहीं आया था

पिछले विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बुआ भतीजे का गठबंधन काम नहीं आया था | क्या इस बार चाचा भतीजे का गठबंधन काम आयेगा ये देखने वाली बात होगी ? क्योकि इससे पहले जिस तरह से अखिलेश यादव के संरक्षण में सपा सरकार को पहले विधान सभा फिर लोक सभा में करारी हार का सामना करना पड़ा था । उससे तो लगता है कि बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस बार अपनों को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम करेंगे।

आधिकारक बयान जारी नहीं

वहीं दूसरी इस होने वाले गठबंधन को लेकर अभी तक किसी भी राजनितिक पार्टी व नेता द्वारा कोई भी बयान सामने नहीं आया है। जबतक सपा कार्यालय से कोई आधिकारक बयान जारी नहीं होता है, तबतक कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि सपा कि आगे की रणनीति क्या होगी।

Related Articles

Back to top button