महोबा: लापरवाही के चलते श्रमिक की मौत

कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित क्रेशर प्लांट संचालक द्वारा श्रमिक को सुरक्षा उपकरण न देने और लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है।

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक क्रेसर की चपेट में आने के चलते श्रमिक की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्रेसर संचालक द्वारा सुरक्षा उपकरण न देने के चलते होने वाली इस मौत को लेकर जीवन सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।

सुरक्षा उपकरण न देने और लापरवाही बरतने का मामला

कबरई पत्थर मंडी के बांके बिहारी के्रसर से मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित क्रेशर प्लांट संचालक द्वारा श्रमिक को सुरक्षा उपकरण न देने और लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है।

ये भी पढ़ें – अंधविश्वास में इस कदर अंधी हो गयी बहू ने तंत्र- मंत्र का सहारा लेकर ससुर के साथ कर डाला ऐसा ‘खौफनाक काम’ की जानकर उड़ जायेंगे होश

बता दें की कबरई पत्थर मंडी में संचालित क्रेसरों पर मजदूर की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति खासी लापरवाही बरती जाती है जिसके चलते अब तक कई श्रमिकों जान जा चुकी है।

क्रेसर प्लांट में मजदूरों को जीवन रक्षक यंत्र देने का आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा काफी पूर्व दिया जाने के बाद भी आज भी क्रेशर संचालकों द्वारा इसपर खुलेरूप से लापरवाही बरती जा रही है।

रिपोर्ट – ऋतुराज रजावत 

Related Articles

Back to top button