महोबा : वायरल वीडियो ने खोली सरकारी वादों की पोल

प्रदेश में काबिज योगी सरकार जहां एक ओर अन्ना मवेशी केे बेहतर रख रखाव के वादे करती नजर आती है |

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में वायरल वीडियों ने सरकारी हुक्मरानों द्वारा किए जाने वाले वादों की पोल खोलकर रख दी है… बाइक पर बांधकर मृत गौवंश को घसीटे जाने का यह वीडियो जनपद में जमकर वायरल हो रहा है | प्रदेश में काबिज योगी सरकार जहां एक ओर अन्ना मवेशी केे बेहतर रख रखाव के वादे करती नजर आती है |

वहीं जनपद में मर रहे अन्ना मवेशियों को घसीटकर ठिकाने लगाए जाने की चैकाने वाली इस तस्वीर ने काबिज अफसरानों की नीतियों पर सवालिया निशान लगा दिया है | कुल मिलाकर अगर कहें तो योगी आदित्यनाथ सरकार में उन्ही के अफसर गौवंश के रख रखाव को लेकर खासे लापरवाह नजर आ रहें हैं | जब जिले में काबिज पालनहार ही अपनी जिम्मेदारी से मुकर जाएं तो ऐसी सूरत में बेजुबान अन्ना मवेशी जाय तो जाय कहां |

सरकारी गौशाला के बाहर लगा हुआ बोर्ड मृत गौवंश पर टूटता आवारा जानवर और बाइक के सहारे घसीटकर ले जाया जा रहा मृत मवेशी दिल को दहला देने वाली ये तस्वीर योगी सरकार के उत्तम प्रदेश से निकल कर सामने आई है| जनपद महोबा की गौशाला की दुर्गति को बयां करता ये नजारा पनवाड़ी विकासखण्ड के महुआ इटौरा गांव की गौशाला का बताया जा रहा है |

जहां गौवंश के बेहतर रख रखाव की पोल आवारा जानवर और जनपद में काबिज अफ़सरान दोनो मिलकर खोलने में आमादा नजर आ रहें हैं | योगी सरकार का कार्यकाल पूरा होने में जितना समय नजदीक आ रहा है सरकारी मशीनरी उतनी ही लापरवाह नजर आ रही है

करोड़ों खर्च करके बनवाई गई गौशाला में अन्ना गौवंश को बेहद बुरे दौर से गुजरना पड़ रहा है ,न तो उनके खान पान का कोई उचित प्रबंध किया गया है और न ही वेटनरी डॉक्टरों की सुविधा इन मवेशियों को समय पर मिल पा रही है  | जिसके चलते आए दिन गौशालाओं में अन्ना मवेशियों को अपनी जान गवानी पड़ रही है |

ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है जहां गांव में बनी गौशाला सिर्फ शोपीस साबित हो रही है | मर चुके गौवंश को बाइक से घसीटकर ठिकाने लगाया जा रहा है ,तो वहीं सरकारी अफ़सरान हांथ पर हांथ धरे तमाशबीन बने हुए हैं | तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो ने सरकारी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है |

 

रिपोर्टर – ऋतुराज राजावत

Related Articles

Back to top button