महोबा: सड़क सुरक्षा माह के तहत कैंप लगाकर बनाए गए लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया है। परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में जिलाधिकारी महोबा सतेंद्र कुमार ने शिरकत की है।
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ (arto) विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया है। परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में जिलाधिकारी महोबा सतेंद्र कुमार ने शिरकत की है। नारी सशक्तिकरण और सड़क सुरक्षा के तहत लगाए गए कैंप में महिलाओं और छात्राओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के साथ ही मछुआरा समुदाए के लोगों के भी लाइसेंस के आवेदन स्वीकार किए गए हैं।
शहर के वीरभूमि राजकीय महाविधालय में एआरटीओ (arto) सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा और नारी सशक्तिकरण के तहत कैंप का आयोजन किया गया है। लगाए गए इस कैंप के दौरान सुबह से ही लाइसेंस बनाए जाने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा है। कैंप के दौरान कई सैकड़ा ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- मऊ: कोरोना वैक्सीन लगने से सिपाही की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
महिलाओं और छात्राओं ने भी इस कैंप में भारी तादात में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस कैंप के दौरान मछुआरा समुदाय को भी महत्वपूर्ण दर्जा देते हुए उनके भी आवेदन स्वीकार किए गए हैं। डीएम महोबा सतेंद्र कुमार के दिशा निर्देश में पर जनपद महोबा में पहली बार इस तरह के विशेष कैंप का आयोजन एआरटीओ (arto) विभाग द्वारा कराया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :