महोबा : पीड़ित महिला ने एसपी महोबा से लगाई न्याय की गुहार

महिला का आरोप है कि उसे ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा डरा धमका कर मामले को आगे न ले जाने की बात कही जा रही है |

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक पीड़ित महिला ने एसपी महोबा सुधा सिंह से न्याय की गुहार लगाई है इस मौके पर पीड़ित महिला ने एसपी महोबा को एक शिकायती पत्र भी सौपा है महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने छिपाकर मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़के से उसकी शादी करा दी है अब तकरीबन 10 साल गुजर चुके हैं उसके बावजूद भी उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा न तो उसे कोई आर्थिक मदद दी जा रही और न ही उसकी मदद के लिए कोई आंगें आ रहा है महिला का आरोप है कि उसे ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा डरा धमका कर मामले को आगे न ले जाने की बात कही जा रही है |

शहर के समद नगर निवासी एक महिला ने पुलिस लाईन पहुचकर पुलिस अधीक्षक से मदद करने की अपील की है महिला का आरोप है कि 10 साल पहले उसकी शादी चोरी छिपे एक मानसिक विक्षिप्त युवक से करा दी गई थी.जिसकी जानकारी उसे पहले कभी नही दी गई थी अब उसकी शादी को 10 साल से ज्यादा का वख्त गुजर चुका है उसके बाउजूद भी ससुराल वालों की तरफ से उसे कोई आर्थिक सहायता नही दी जा रही है इसी के साथ ही शिकायतकर्ता ने अपने ससुरालजनों पर डराने और धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं

रिपोर्ट – ऋतुराज राजावत

Related Articles

Back to top button