महोबा: गर्भवती महिला की कर दी नसबंदी
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में महिला जिला अस्पताल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में महिला जिला अस्पताल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आए दिन भृष्टाचार के मामले में बदनाम रहने वाले जिला चिकित्सालय महोबा में कार्यरत एक डाक्टर ने दो महीने की गर्भवती महिला की नसबंदी कर दी है.
परेशान महिला अब न्याय की तलाश में सरकारी चिकित्सालय के चक्कर काटने को मजबूर है. वहीं जिला महिला अस्पताल में काबिज डाक्टर इस प्रकरण को लेकर चुप्पी साधे नजर आ रहें हैं.
मामला मुख्यालय के जिला अस्पताल का है जहां दो महीने की गर्भवती महिला की डाक्टर द्वारा नसबंदी कर मौत के मुंह में धकेल दिया गया है पीड़ित महिला तीन बच्चों की मां है जिसके बाद उसने नसबंदी कराने का फैसला लिया था. सरकारी अस्पताल पहुचकर उसने डाक्टर से नसबंदी कराने की इक्छा जाहिर की थी.
जिसके बाद महिला जिला अस्पताल में काबिज चिकित्सक ने लापरवाही बरतते हुए महिला का परीक्षण न करते हुए सीधे नसबंदी कर दी. जब महिला को उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
पीड़ित महिला अब चिकित्सक के चक्कर काटने को मजबूर हो चली है. हालाकिं समाजसेवियों तक मामला पहुचते ही लापरवाही से जुड़े इस प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है. महिला को न्याय दिलाने में युवा संगठन इक्टठा हो गए हैं और इस चिकित्सक द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही से जुड़े इस प्रकरण को डीएम महोबा की चौखट तक ले जाने की बात कही जा रही है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :