महोबा: उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय द्वारा शुरू हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह
उत्तरप्रदेश के जनपद महोबा में शासन के निर्देश पर उप सम्भगीय परिवहन विभाग द्वारा तीसरे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज किया गया।
उत्तरप्रदेश के जनपद महोबा में शासन के निर्देश पर उप सम्भगीय परिवहन विभाग द्वारा तीसरे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जनपद महोबा के उप सम्भगीय परिवहन विभाग द्वारा शासन के निर्देश पर तीसरे सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। आप को बता दे कि मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक राकेश गोस्वामी द्वारा तीन प्रचार वाहनों को एआरटीओ कार्यालय के अधिकारियों और समाजसेवीओ के साथ हरी-झंडी देकर रवाना किया।
इस कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने कहा कि सड़क हादसों की चपेट में आए लोगों के परिवार तबाह हो गए हैं। इसी सिलसिले में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से तीसरे सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत में हरी झंडी देकर प्रचार वाहनों को रवाना किया गया है।
वहीं एआरटीओ सुरेश कुमार वर्मा बताया है कि बीते नवंबर माह को यातायात माह मनाने के बाद शहर एवं जनपदवासियों सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु लगातार जागरुक किया जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :