महोबा : पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, बरामद की ये चीजें
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में बीते दिनों कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंडवारा गांव में बीते दिनों मौत के घाट उतार देने की वारदात का पुलिस के आला अधिकारियों ने खुलासा कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में बीते दिनों कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंडवारा गांव में बीते दिनों मौत के घाट उतार देने की वारदात का पुलिस के आला अधिकारियों ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही अभियुक्तों के पास से बांस की लाठी, कुल्हाड़ी और एक डंडा बरामद किया है।
आपको बता दें की बीते 15 नवंबर को नरेंद्र राजपूत के सिर मे कुल्हाड़ी फरसा भाला से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मृतक के भाई विक्रम सिंह की सूचना पर कुलपहाड़ कोतवाली में धारा 147, 148, 149, 302, 307, 504 आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना के अभियुक्तों की गिरफतारी के लिए निर्देश दिए गए थे
मौत के घाट उतार देने वाली इस वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा इस घटना के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था और पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव ने भी इस घटना के अभियुक्तों की गिरफतारी के लिए निर्देश दिए गए थे।
महोबा : डीएम महोबा ने किया बेलाताल में खरीद केंद्र का शुभारंभ
निर्माणाधीन पुलिया के नीचे ग्राम पनारा कुलपहाड़ को गिरफ्तार किया
मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ रामप्रवेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ अनूप कुमार दुबे ने फोर्स के साथ तीन अभियुक्तों रविंद्र राजपूत, बृजबिहारी राजपूत निवासीगण कढोरी राजपूत व कढोरी को ग्राम अंडवारा से पनारा रोड पर बड़ी नहर पर निर्माणाधीन पुलिया के नीचे ग्राम पनारा कुलपहाड़ को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से बांस की लाठी, कुल्हाड़ी और एक डंडा बरामद किया गया है । एसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे, उपनिरीक्षक छेदीलाल सिंह, उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, कां हरीप्रताप सिंह, रणधीन सिंह व संदीप मौर्या शामिल रहे।
REPORTER – RITURAJ RAJAWAT
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :