महोबा: संत रविदास जयंती पर निकाली शोभा यात्रा

जनपद महोबा के सिजहरी गांव में संत रविदास की 644वीं जयतीं पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। निकाली गई शोभायात्रा में युवाओं ने काफी बड़ी तादात में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में संत रविदास की 644वीं जयंती (Sant Ravidas Jayanti) पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में सैकड़ों की तादात में लोग उपस्थित रहे साथ ही साथ मंदिर का निर्माण कराकर संत रविदास की मूर्ति की भी स्थापना की गई है…।

शोभायात्रा में युवाओं ने काफी बड़ी तादात में अपनी उपस्थिति कराई दर्ज

जनपद महोबा के सिजहरी गांव में संत रविदास की 644वीं जयतीं पर भव्य शोभायात्रा (Sant Ravidas Jayanti) का आयोजन किया गया है। निकाली गई शोभायात्रा में युवाओं ने काफी बड़ी तादात में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- आजमगढ़: यूकेजी  में पढ़ने वाली आराध्या ने राम मंदिर निर्माण निधि में गुल्लक तोड़ कर दिया सहयोग

इस मौके पर संत रविदास (Sant Ravidas Jayanti) की मूर्ति की भी स्थापना की गई है। समाजसेवी अतेंद्र राजपूत द्वारा की गई इस पहल की सभी ने सराहना की है। आपको बतादें की जनपद महोबा के सिजहरी गांव में पहली बार इस तरह की शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।

सिजहरी गांव में निकाली गई इस यात्रा में झांकी के साथ ही गाजे बाजे का भी प्रबंध किया गया था। कार्यकम में डीजे की धुन पर युवा जमकर थिरकते हुए नजर आए हैं। इस मौके पर समाजसेवी अतेंद्र राजपूत ने भविष्य में समय समय पर इस तरह के आयोजन किए जाने की बात कही है।

रिपोर्ट- अखिलेन्द्र राजपूत

Related Articles

Back to top button