महोबा: मासूम की मौत परिजनों ने लगाए आरोप
मासूम आदित्य अपने घर के पास खेल रहा था उसी वख्त एक चार पहिया वाहन की चपेट में आने के चलते आदित्य की मौत हो गई है। जिसको लेकर परिजनों द्वारा सरकारी कर्मचारी पर संगीन आरोप लगाए जा रहे हैं और आदित्य की मौत को सोची समझी शाजिस बताया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में ढेड़ वर्षीय मासूम की मौत को लेकर परिजनों ने संगीन आरोप लगाए हैं। ढेड़ वर्षीय मासूम आदित्य की मौत पर रंजिशन हत्या के आरोप (allegations) लगाए जा रहें हैं।
आपको बता दें की मासूम आदित्य अपने घर के पास खेल रहा था उसी वख्त एक चार पहिया वाहन की चपेट में आने के चलते आदित्य की मौत हो गई है। जिसको लेकर परिजनों द्वारा सरकारी कर्मचारी पर संगीन आरोप (allegations)लगाए जा रहे हैं और आदित्य की मौत को सोची समझी साजिश बताया जा रहा है।
आदित्य खेलते वख्त एक चैपहिया वाहन की चपेट मेें आ गया
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया चैकी के अन्तर्गत आने वाले सिचाई विभाग कालोनी का है। जहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी खेमराज का ढेड़ वर्षीय पुत्र आदित्य खेलते वख्त एक चैपहिया वाहन की चपेट मेें आ गया।
ये भी पढ़ें – कासगंज एनकाउंटर पर उठाए सवाल, पूर्व विधायक ने चंबल के डकैतो से की यूपी पुलिस की तुलना
पिछले कई दिनों से विभाग में ही काम कर रहे
जिसके बात परिजनों ने इस पूरे वाकिये को सोची समझी साजिश करार देते हुए एक विभागीय जेई पर संगीन आरोप लगाए हैं। परिजनों की माने तो पिछले कई दिनों से विभाग में ही काम कर रहे।
एक जेई से उनका विवाद चल रहा था जिसके बाद साजिश के तहत ढेड़ वर्षीय मासूम आदित्य को मौत के घाट उतार दिया गया है। अस्पताल में हंगामा करते हुए मृतक के परिजनों ने डाक्टर की भी भूमिका संदिग्ध बताई है।
रिपोर्ट- ऋतुराज राजावत
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :