महोबा : सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन….

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। विवाह सम्मेलन के दौरान सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल जिलाधिकारी महोबा सतेन्द्र कुमार समेत नगर पालिका चेयरमैन दिलाशा सौरभ तिवारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- हमीरपुर : सिपाही का नशे में ड्रामा करते लाइव वीडियो हुआ वायरल….

आपको बता दें की नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन का आयोजन कराकर 15 नवविवाहित जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा गया है। शहर के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा बनवाए गए कम्युनिटी सेंटर में विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था । डीएम महोबा सतेन्द्र कुमार सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल और नगर पालिका अध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवारी की उपस्थिति में विवाह सम्मेलन का शुभारंभ किया गया है । कार्यक्रम के दौरान चैयरमैन प्रतिनिधि सौरभ तिवारी विचार व्यक्त करते हुए बेटियों को शिक्षित बनाने की अपील आवाम से की है । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा बेटियों को पढ़ाने की अपील लगातार जनता से की जा रही है । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष महोबा दिलाशा सौरभ तिवारी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । आपको बतादें की सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन की कवायद सुरु की गई है । इसी उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा विवाह सम्मेलन का आयोजन कर 15 जोड़ो को परिणय सूत्र में बांधा गया है ।

REPORT – RITURAJ RAJAWAT

Related Articles

Back to top button