श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण मंदिर के वार्षिक उत्सव में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भंडारे का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा शहर के नवीन गल्ला मंडी स्थित श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण जी मंदिर के 15 में वार्षिक उत्सव में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।

उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा शहर के नवीन गल्ला मंडी स्थित श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण जी मंदिर (lakshmi narayan temple) के 15 में वार्षिक उत्सव में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। गल्ला मंडी के व्यापारियों के द्वारा दो दिवसीय अखंड रामायण और सुंदरकांड पाठ के बाद भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की विधिवत पूजा अर्चना की गई । इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सदर विधायक राकेश गोस्वामी और बीजेपी जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर सहित गल्ला व्यापार से जुड़े तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। व्यापारियों द्वारा आत्मिक शांति के लिए प्रभु से मंगल कामना की प्रार्थना की है। हमारी भारतीय संस्कृति जिसमें कन्या को मां आदिशक्ति के रूप में सर्वोच्च स्थान दिया गया है । जिसको लेकर नगर की सभी कन्याओं का भोज कराया जा रहा है।

शहर के नवीन गल्ला मंडी परिसर में बने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (lakshmi narayan temple) के आज वार्षिक उत्सव में भक्तों की भीड़ देखते ही बन रही है ! भगवान श्री नारायण के माता लक्ष्मी के साथ दिव्य अलौकिक दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। भगवान के सभी दस अवतारों को एक साथ एक स्थान पर देखने के लिए दूर-दराज के गांव से लेकर शहर के हर गली मोहल्ले से भक्तों का आना- जाना लगा हुआ है। व्यापारियों की मंशा है कि हमारी भारतीय संस्कृति में नर ही नारायण है के भाव को मन में जागृत करते समाज में एक बेहतर संदेश देने का प्रयास किया गया है। जिससे भविष्य में बच्चियों पर होने वाले अपराध पर लगाम लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें- झांसी: श्रीमद्भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा, हजारों लोग हुए शामिल

मंदिर के lakshmi narayan temple वार्षिक उत्सव में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के कुशल निर्देशन में नए मंदिर के गेट का निर्माण करने के बाद उसे आमजन के लिए हमेशा हमेशा के लिए खोल दिया गया है! महोबा जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी धार्मिक स्थल में आने वाले व्यवधान को यथाशीघ्र दूर कर भक्तों को मंदिर पहुंचाया जाएगा, तो वही मंदिर में दर्शन करने पहुंचे महिलाओं, बच्चों ने नवीन गल्ला मंडी के व्यापारियों द्वारा किए गए भव्य कन्या भोज आयोजन और वार्षिक उत्सव को लेकर खुशी जाहिर की है।

उनका मानना है कि जिस तरह से आधुनिक युग में भारतीय संस्कृति धीमे-धीमे विलुप्त होती जा रही है उस लिहाज से आज मंदिर में पहुंचकर कन्या भोज के आयोजन को देखकर निश्चित तौर पर हमारी संस्कृति हमारी विरासत की झलक दिखाई दे रही है। इस मौके पर भगीरथ नगायच, भूपेंद्र साहू,उमेश लक्षकार,रज्जु शर्मा, दिनेश पुरवार, रवि साहू आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- ऋतुराज राजावत, महोबा

Related Articles

Back to top button