हटाए गए महोबा के डीएम अवधेश तिवारी

सत्येंद्र कुमार महोबा के नए डीएम बनाए गए हैं

Mahoba DM Awadhesh Tiwari has been removed: योगी सरकार ने मंगलवार देर रात नौ आईएएस और दो पीसीएस अफसरों को फेरबदल किया हैं।  जिसमें महोबा के डीएम अवधेश तिवारी हटा दिया गया है । सत्येंद्र कुमार महोबा के नए डीएम बनाए गए हैं। 

वहीँ  कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बने। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर को कमिश्नर कानपुर बनाया गया। परिवहन आयुक्त धीरज साहू को राजशेखर का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव संस्कृति व पर्यटन होंगे।  सचिव पीडब्ल्यूडी रंजन कुमार लखनऊ के नए मंडलायुक्त बनाए गए। सुधीर बोबडे को हटाकर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद भेजा गया है । बोबड़े श्रम आयुक्त के साथ कानपुर मंडल के आयुक्त भी थे। मोहम्मद मुस्तफा प्रदेश के नए श्रम आयुक्त होंगे। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण जितेंद्र कुमार से पर्यटन व संस्कृति का प्रभार ले लिया गया है।

लखनऊ-समय से दफ्तर न पहुंचने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की होगी निगरानी

कानपुर के मंडलायुक्त व श्रमायुक्त सुधीर एम. बोबड़े को हटाकर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद के पद पर भेजा गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे व प्रतीक्षारत मोहम्मद मुस्तफा को प्रदेश का नया श्रमायुक्त बनाया गया है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर को कानपुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।

परिवहन आयुक्त धीरज साहू को एमडी परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। लखनऊ के  मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव संस्कृति व पर्यटन बनाया गया है। आईएएस एसोसिएशन के सचिव तथ सचिव लोक निर्माण विभाग रंजन कुमार लखनऊ के नए मंडलायुक्त बनाए गए हैं।

कानपुर : SO ने फ़रियादी महिला को कहा अमर्यादित शब्द ‘अबकी बार ब्लाउज फाड़कर आना तब लिखूंगा केस’..

प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण जितेंद्र कुमार से पर्यटन व संस्कृति का प्रभार ले लिया गया है। महोबा के डीएम अवधेश तिवारी को हटाकर कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है।

 

Related Articles

Back to top button