महोबा : IPL मैच मामलें में पुलिस ने की ये गिरफ्तारियां …पढ़ें आखिर क्या है मामला ?

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आईपीएल के दौरान सट्टा लगाते हुए 13 सटोरियों को खाकी द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ (police has achieved a great success) लगी है । आईपीएल (IPL) के दौरान सट्टा लगाते हुए 13 सटोरियों को खाकी द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार किए गए सटोरियों के खिलाफ अभियोग पंजिकृत करने के साथ ही एएसपी महोबा आर.के. गौतम द्वारा पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई है ।

13 मोबाइल फोन शहर कोतवाली पुलिस ने बरामद

आइपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने 13 सटोरियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । पकड़े गए सिटोरियों के पास से 30 हजार से अधिक की नगदी समेत 13 मोबाइल फोन शहर कोतवाली पुलिस ने बरामद किए हैं ।

खिलाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

आपको बता दें कि की पिछले कई दोनों से आईपीएल मैच में हार और जीत की बाजी लगाते सटोरियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी । जिसपर बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 13 युवकों को गिरफ्तार किया है । पुलिस लाइन महोबा में प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी महोबा आर.के.गौतम ने सट्टा खिलाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही है।

 

REPORTER – RITURAJ RAJAWAT

Related Articles

Back to top button