महोबा: सड़क सुरक्षा माह के तहत होगा कैम्प का आयोजन

शहर के वीरभूमि महाविद्यालय में 12 फरवरी को आरटीओ विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जनपद महोबा की बालिकाओं के लिए लगाए जा रहे। 

उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) जनपद में सड़क सुरक्षा माह के तहत कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । इसी महीने की 12 तारीख को लगाए जा रहे इस कैम्प में बालिकाओ को ड्राइविंग लाइसेंस दिए जाएंगे। डीएम महोबा सत्येंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर आरटीओ विभाग द्वारा इस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है ।

शहर के वीरभूमि महाविद्यालय में 12 फरवरी को आरटीओ विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जनपद महोबा (Mahoba) की बालिकाओं के लिए लगाए जा रहे।

ये भी पढ़ें – अमेठी: योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की उड़ी धज्जियां, रजिस्ट्रार कानूनगो और प्रोबेशन अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

एआरटीओ महोबा सुरेश कुमार वर्मा द्वारा दी जा रही है

इस विशेष में कैम्प में सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाए जाएंगे। कैम्प के दौरान ऑनलाइन फीस जमा कराने के साथ रजिस्ट्रेशन कराकर उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की जानकारी एआरटीओ महोबा (Mahoba) सुरेश कुमार वर्मा द्वारा दी जा रही है ।

इस विशेष कैम्प के दौरान एआरटीओ विभाग द्वारा बालिकाओं को विशेष सुविधा दी जानी है। डीएम महोबा के निर्देश पर लगाए जा रहे इस कायम को लेकर आरटीओ विभाग काफी गंभीर नजर आ रहा है ।

एआरटीओ सुरेश वर्मा द्वारा 12 तारीख को लगाए जाने वाले इस कैम्प सूचना विभिन्न माध्यमों के जरिए दी जा रही हैं । सुरेश वर्मा ने बताया है कि हर एक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के लिए विभाग द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहें हैं।

 

रिपोर्ट – ऋतुराज रजावत 

Related Articles

Back to top button