महोबा: बुंदेलखण्ड क्रातिं दल ने पीएम को भेजा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में बुंदेलखण्ड क्रातिं दल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित ज्ञापन डीएम महोबा को सौपा है। सौपे गए ज्ञापन में सदस्यों द्वारा बुंदेलखण्ड राज्य बनाए जाने की मांग की गई है।

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में बुंदेलखण्ड क्रातिं दल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित ज्ञापन डीएम महोबा को सौपा है। सौपे गए ज्ञापन में सदस्यों द्वारा बुंदेलखण्ड राज्य बनाए जाने की मांग की गई है।
इस मौके पर सदस्यों के साथ जिलाधिकारी महोबा के कार्यालय पहुंचे बुंदेलखण्ड क्रातिं दल के जिलाध्यक्ष प्रदीप राजपूत ने अति पिछड़े कहे जाने वाले बुंदेलखण्ड के बेहतर भविष्य को लेकर जल्द से जल्द राज्य बनाए जाने की अपील की है। उन्होने कहा है की व्यापारी युवा और रोजगार के मामले में बुदेलखण्ड काफी पिछड़ा माना जाता है। जिसका विकास अलग राज्य बनाए जाने के बाद ही संभव हो सकेगा।

महोबा जनपद के कलेक्ट्रैट पहुचे बुंदेलखण्ड क्रातिं दल के सदस्यों ने पीएम नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजकर बुदेलखंण्ड राज्य बनाए जाने की मांग की है। उन्होने कहा है की बुदेलखण्ड की जनता का आजतक विकास से सीधा सरोकार नही हो सका है जिसके चलते आज भी बुंदेलखण्ड के हालात काफी भयावह बने हुएं हैं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप राजपूत ने माननीयों को घेरते हुए बुदेलखंड राज्य बनाए जाने के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। प्रदीप राजपूत की अगर माने तो बुदेलंखण्ड राज्य न बनाए जाने के चलते आज भी युवाओं का भविष्य अंधकार में बना हुआ है।

REPORT – AKHILENDRA RAJPUT

Related Articles

Back to top button