महोबा : डीएम महोबा के निर्देश पर ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाया अभियान

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में डीएम सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चला कर कड़ी कार्यवाही की गई है…एसडीएम सदर जिला खनिज अधिकारी और आरटीओ की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाया गया है….चलाए गए अभियान के दौरान मानक से ज्यादा बड़ी बॉडी की गाड़ियों का उपयोग कर रहे वाहन स्वामियों के ऑनलाइन चालान किये गए हैं…इसी के साथ ही गाड़ियों की बॉडीयां काटकर उन्हें छोटा भी किया गया है….

कबरई पत्थर मंडी से लगातार ओवरलोडिंग की शिकायत आने पर डीएम महोबा के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही की गई है…पत्थर मंडी पहुची एसडीएम एआरटीओ और खनिज अधिकारी की सयुक्त टीम द्वारा ओवरलोड वाहनों के चालान किये गए हैं….इसी के साथ ही गाड़ी की बॉडी बढ़ाकर राजस्व को भारी नुकसान पहुचा रहे ट्रकों की बॉडीया गैस कटर से काटकर उन्हें मानक अनरूप बनाया गया है….आपको बतादें की कबरई में लगातार ओवरलोड वाहनों के जरिये राजस्व की चोरी की जा रही थी….जिसपर डीएम महोबा सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है…..

Related Articles

Back to top button