अब नई महिंद्रा बोलेरो मे मिलेगा ड्यूल एयरबेग, पहले से होगी ज्यादा सुरक्षित, जानें सारी जानकारी

अब नई महिंद्रा बोलेरो मे मिलेगा ड्यूल एयरबेग, पहले से होगी ज्यादा सुरक्षित, जानें सारी जानकारी

एक जनवरी 2022 से देश में अब डुअल एयरबैग के साथ दिखेगी सभी कारें सभी कंपनी ने इसे अनिवार्य कर दिया हैं और ऐसे में देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी काफी पॉपुलर एसयूवी बोलेरो को भी अपडेट कर सभी स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में डुअल एयरबैग्स लगा दिए हैं। अब आम आदमी की एसयूवी महिंद्रा बोलेरो पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है। पहले सिर्फ बोलेरो में ड्राइवर के लिए सिंगल एयरबैग की व्यवस्था थी लेकिन अब ड्यूल एयरबेग देखने को मिलेगी । चलिए, हम आपको महिंद्रा बोलेरो के डुअल एयरबैग्स वाले वेरिएंट की कीमत और सभी जानकारी  के बारे में बताएगें

जाने क्या होगी नई बोलेरो की कीमत
महिंद्रा की बोलेरो छोटे शहरों में काफी पॉपुलर एसयूवी है लोगो को यह कार हमेशा से पसंदीदा रही है अब 2022 मे Mahindra Bolero को B4, B6 और B6 जैसे 3 ट्रिम लेवल में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 8.85 लाख रुपये से लेकर 9.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम, मुंबई) तक है। डुअल एयरबैग्स लगते ही पहले के मुकाबले बोलेरो के सभी वेरिएंट्स की कीमतें 14,000 रुपये से लेकर 16,000 रुपये तक बढ़ गई है। वाइट, सिल्वर और ब्राउन कलर ऑप्शन में उपलब्ध बोलेरो के डैशबोर्ड में कुछ नए बदलाव किए गए हैं, ताकि उनमें डुअल एयरबैग की पोजिशनिंग फिक्स की जा सके। आपको बता दें कि इस साल महिंद्रा बोलेरो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाएगा

जाने पावर और फीचर्स के बारे में
फिलहाल आपको महिंद्रा बोलेरो के बारे में बताएं तो इसमें 1.5 लीटर का mHawk75 3 सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 75bhp की पावर और 210Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसमें ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ही ब्लूटूथ एनेबल्ड म्यूजिकल सिस्टम, मैनुअल एसी, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पावर स्टीयरिंग, कीलेस एंट्री, एबीएस ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट समेत कई खास फीचर्स दिये हैं।

Related Articles

Back to top button