सहारनपुर: ढाई बीघे जमीन से लाखों रुपए कमाकर महेश बना किसानों का पोस्टर ब्वाय
सहारनपुर लगातार बढ़ती लागत व मेहनत के बावजूद फसलों का उचित मूल्य न मिलने से लगातार घाटे का सौदा बनती जा रही किसानी के बीच एक युवा किसान पोस्टर ब्वाय बनकर उभरा है।
सहारनपुर लगातार बढ़ती लागत व मेहनत के बावजूद फसलों का उचित मूल्य न मिलने से लगातार घाटे का सौदा बनती जा रही किसानी के बीच एक युवा किसान (Mahesh) पोस्टर ब्वाय बनकर उभरा है। जो अपनी पत्नी के साथ मात्र ढाई बीघे जमीन में सहफसली फसल उगाकर लाखों रुपये कमा रहा है।
खेती करने का तरीका अन्य किसानों से बिल्कुल अलग है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरित ग्राम मुबारिकपुर के महेश (Mahesh) सैनी ने आय बढाने की नीयत कामयाबी मिलने पर महेश सैनी के पास वैसे तो पुश्तेनी जमीन ढाई बीघा हैं। लेकिन वह अपने भाई की जमीन पर खेती कर रहा है। उसका खेती करने का तरीका अन्य किसानों से बिल्कुल अलग है। किसान महेश सैनी बताता है कि उसने माह अप्रैल में गोभी लगाई थी।
ये भी पढ़ें – इसलिए महिलाओं को होती है कैल्शियम की ज्यादा जरूरत, अगर आप के अंदर भी हैं ये दिक्कतें तो…
जिससे जुन में फसल चल गई थी। गोभी समाप्त होने से पहले ही उसने उसी जमीन में दोबारा गोभी की पौध लगाकर अगस्त में फसल लेनी शुरु करदी। फिर सितम्बर में तीसरी बार फिर उसी में गोभी लगाकर उसीके साथ उसमें टमाटर की बुवाई करदी।
ये भी पढ़ें – मेरठ: एक और लव जिहाद, मुस्लिम लड़की ने मंदिर में जाकर…..
एक बीघा जमीन से एक लाख रुपये से ज्यादा की आय की थी
जिससे अब एक साथ ही गोभी व टमाटर मंडी में भेजे जा रहे हैं। इससे फसल बुवाई के लिए फसल करने से जमीन की जुताई भी नही करनी पडी। अब इसी जमीन में प्याज लगाने की तैयारी है। किसान (Mahesh) ने बताया कि उसने गत वर्ष लहसुन की बुवाई कर उसकी मेढ़ पर प्याज व धनिया बोकर एक बीघा जमीन से एक लाख रुपये से ज्यादा की आय की थी। और इस बार दो बीघा से अधिक लहसुन की बुवाई की है। लहसुन को अपने लिए वरदान बताते हुए महेश ने बताया कि वह दो से ढाई लाख रुपये कमा लेता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :