वाराणसी : 4 साल से नेपाल जेल में बंद महेंद्र वर्मा के बूढ़ी मां का सहारा बने समाजसेवी यतेंद्र पति पांडेय

दिसंबर 2016 में वाराणसी से नेपाल में सब्जियों का निर्यात करने वाले महेंद्र वर्मा बिना कसूर के ही 4 साल तक नेपाल जेल में रहे बंद महेंद्र वर्मा की मां ने दर-दर उच्च अधिकारी बड़े-बड़े नेताओं के दरवाजे पर पहुंची, जहां उन्हें सिर्फ निराशा ही निराशा मिली।

दिसंबर 2016 में वाराणसी से नेपाल में सब्जियों का निर्यात करने वाले महेंद्र वर्मा बिना कसूर के ही 4 साल तक नेपाल जेल में रहे बंद महेंद्र वर्मा की मां ने दर-दर उच्च अधिकारी बड़े-बड़े नेताओं के दरवाजे पर पहुंची, जहां उन्हें सिर्फ निराशा ही निराशा मिली।

ये भी पढ़ें – सपा प्रमुख से मिलकर बोले धर्मगुरू- अखिलेश यादव बेदाग हैं, अपनी सरकार में उन्होंने…

ऐसे में बीएचयू के एक छात्र ने इस बूढ़ी मां की लाठी का सहारा बना और उनके बेटे को नेपाल की जेल से रिहा करवा कर आज प्रेस वार्ता में कहा कि अगर एक व्यक्ति को छुड़ाने में मुझे 2 से ढाई वर्ष लग गए तो 1500 कैदियों को छुड़ाने में मुझे बहुत समय लग जाएगा मुझे अब अपने देश के विदेश मंत्रालय व प्रधानमंत्री से उम्मीद है कि वह बिना कुसूर के सजा काट रहे भारतीय कैदियों को रिहा करवाने के लिए आगे आएं इसके लिए मैं राष्ट्रपति प्रधानमंत्री विदेश मंत्रालय को खत लिख लूंगा अगर मेरी सुनवाई नहीं हुई तो मैं छात्रों को लेकर के नेपाल में बंद कैदियों को सुलाने के लिए एक मुहिम चलाउंगा।

Report-Ashok singh

Related Articles

Back to top button