आजमगढ़: संकट मोचन हनुमान मंदिर मुंडा में महायज्ञ व प्रवचन का हुआ आयोजन

अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान प्रभु श्री रामचंद्र जी की असीम अनुकंपा के तथा अत्यंत बलवंत संतो के रक्षक संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज की विशेष कृपा से श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मुंडा के प्रांगण में विद्वान आचार्य ब्राह्मण संत महात्माओं के सानिध्य में श्री नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना के उपलक्ष में श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया।

अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान प्रभु श्री रामचंद्र जी की असीम अनुकंपा के तथा अत्यंत बलवंत संतो के रक्षक संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज की विशेष कृपा से श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मुंडा के प्रांगण में विद्वान आचार्य ब्राह्मण संत महात्माओं के सानिध्य में श्री नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना के उपलक्ष में श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया। आजमगढ़ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मुंडा परिसर में चल रहे नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है।

ये भी पढ़ें- CM योगी के रियल्टी चेक में फेल हुए कई IAS अफसर और कमिश्नर, भेजा गया नोटिस

इसमें दिन में रुद्राभिषेक प्रतिमा और हवन और शाम 7:00 बजे से संगीतमय राम कथा राम बदन प्रेमी अमरीश मणि और अयोध्या से आए हुए संत तुलसीदास महाराज द्वारा सुनाई जा रही है और यज्ञआचार्य पंडित गया प्रसाद पाठक (टुनटुन) जिसकी काफी संख्या में श्रद्धालुओं शरण कर रहे हैं इसके साथ रुद्राभिषेक व संगीत में कथा का कार्यक्रम अभी 18 मार्च तक जारी रहेगा कथा का वाचन अयोध्या से आए संत कर रहे हैं।

आयोजक ने बताया कि 18 मार्च को पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण की अपील की है। प्रवचनकर्ता राम बदन प्रेमी जी, अंबरीश मणि जी, अयोध्या संत श्री तुलसीदास जी, यज्ञाधीश बाबा नरसिंह,यज्ञाचार्य पंडित गया प्रसाद पाठक टुनटुन जी, और सहयोगी गढ़ बाबूराम चौहान, हरीश चंद सोनकर, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विनय बरनवाल, नारायण मौर्य, दीपचंद मौर्य, अरविंद मौर्या, कैलाश मौर्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button