Mahashivratri 2021: शिव जी को भोग लगाएं साबूदाना वड़ा, देखें इसकी रेसिपी

साबूदाना वड़ा बनाने के लिए क्या चाहिए?

  • 3-4 उबले हुए आलू (Boiled potato)
  • 3-4 कटी हुई हरी मिर्च (Green Chilli)
  • धनिये के पत्ते (Coriander leaves)
  • 1/2 छोटी टी-स्पून सेंधा नमक (Rock salt)
  • तेल (Oil)
  • 1 छोटी टी-स्पून काली मिर्च पाउडर (Black pepper powder)
  • 100 grams भीगा हुआ साबूदाना ( Sago)

साबूदाना वड़ा कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले एक बाउल में आलू ग्रेड कर लें.
  • इसके बाद इसमें भीगा हुआ साबूदाना डालें
  • इसमें हरा धनिया, बारीक कटी हरी मिर्च, काली मिर्च डालें अच्छे से मिला लें.
  • अब इसमें सेंधा नमक डालें मिला लें.
  • अब इसके बाद हाथों पर थोड़ा सा तेल लगाएं आलू-साबूदाने के मिश्रण को वड़े का आकार दें.
  • इसके बाद इसे सेट होने के लिए फ्रिज में रख दें.
  • अब एक पैन में तेल डालें गर्म कर लें.
  • अब इस तेल में आलू-साबूदाने के वड़े गर्म कर लें. दोनों तरफ से वड़े को अच्छे से सेंक लें.

 

Related Articles

Back to top button