महाराष्ट्र का पॉलिटिकल ड्रामा देर रात तक रहा जारी, इसी बीच राज्यपाल कोश्यारी हुए कोरोना संक्रमित
इस सियासी संकट के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनको फिलहाल HN रिलायंस हॉस्पिटल
Maharashtra: महाराष्ट्र में शिवसेना अबतक की सबसे बड़ी बगावत झेल रही है। महाराष्ट्र का पॉलिटिकल ड्रामा देर रात तक जारी रहा. सीएम उद्धव ठाकरे को इस बगावत की बू तक नहीं लग पाई शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे के साथ कुल 40 विधायक मंगलवार देर रात सूरत के होटल से निकलकर तीन बसों से एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से सभी विधायक चार्टर्ड प्लेन से गुवाहाटी के लिए फुर्र हो गए हैं। इस सियासी संकट के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनको फिलहाल HN रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. कोश्यारी की तबीयत कैसी है, उनको कोविड के कितने गंभीर या सामान्य लक्षण हैं इसकी जानकारी अभी नहीं आपाई है.
महाराष्ट्र में सियासी संकट
सत्तारूढ़ शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बुधवार को दावा किया कि उनके साथ 40 बागी विधायक असम के गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। गुवाहाटी एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा, यहां 40 विधायक मेरे साथ मौजूद हैं। अतिरिक्त 10 विधायक जल्द ही मेरे साथ जुड़ेंगे। मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि हम दिवंगत बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना को जारी रखने के इच्छुक हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :