मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चीफ कमिश्नर का किया तबादला
मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बृहन्नमुंबई महापालिक (बीएमसी) के चीफ कमिश्नर प्रवीण परदेसी का तबादला कर दिया गया है। परदेसी की जगह शहरी विकास विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी इकबाल चहल को बीएमसी का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
राज्य में अब 19 हजार 063 संक्रमित हैं और 731 की जान जा चुकी है
इस बीच, राज्य में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 1089 नए मामले सामने आए जबकि 37 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब 19 हजार 063 संक्रमित हैं और 731 की जान जा चुकी है। राज्य में आज मुंबई में 25, पुणे में 10, जलगांव और अमरावती में एक-एक की मौत हुई। मृतक 19 पुरुष और 18 महिलाएं हैं। मृतकों में 17 की उम्र 60 साल से अधिक, 16 की उम्र 40 से 60 के बीच और 4 की उम्र 40 साल से कम है। इनमें से 27 मरीजों में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ब्लडप्रेशर और ह्रदय रोग की समस्या थी।
फाइनल ईयर छोड़ यूनिवर्सिटी के बाकी छात्र अगली क्लास में प्रमोट होंगे:-
उद्धव सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते फाइनल ईयर को छोड़कर यूनिवर्सिटी के बाकी छात्र बिना परीक्षा दिए अगली क्लास में प्रमोट होंगे। फाइनल ईयर के एग्जाम जुलाई में होंगे। वहीं, अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों की घर वापसी शुरू हो गई है।
विदेशों में फंसे 1900 भारतीय मुंबई आएंगे:-
‘वंदे भारत मिशन’ के तहत लगभग 15 हजार भारतीयों को विशेष विमानों से यहां लाया जा रहा है। मुंबई के भी 1900 यात्री लौटेंगे। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने इन लोगों को क्वारैंटाइन करने के लिए शहर के 88 होटलों में 3343 कमरों का इंतजाम किया है। 7 मई से 64 स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए देश के 14 हजार 800 लोगों को दुनियाभर के अलग-अलग देशों से वापस लाया जाएगा।
प्रवासी मजदूरों को मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं लेना होगा:-
लॉकडाउन की वजह से राज्य में फंसे मजदूरों को अपने गांव जाने के लिए रेल यात्रा से पहले मेडिकल सर्टिफिकेट देने की शर्त सरकार ने वापस ले ली है। इस बारे में गुरुवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए गए। सरकार ने यह साफ किया है कि अब ट्रेन में चढ़ने से पहले ही मजदूरों की फ्री मेडिकल जांच की जाएगी। यह जांच सरकारी डॉक्टर करेंगे। इस जांच के बाद एक ट्रेन से जाने वाले सभी प्रवासी यात्रियों का एक ही मेडिकल सर्टिफिकेट बनेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :