Maharashtra Crisis : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बैठक, कब लेंगे फडणवीस सीएम पद की शपथ ?

इस बैठक में आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि 1 या 2 जुलाई को फडणवीस सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

Maharashtra Crisis : महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन अहम है। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मंगलवार देर रात ठाकरे को बहुमत परीक्षण के निर्देश दिए थे। शिवसेना ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी लेकिन कोर्ट से राहत नहीं मिली तो उद्धव ने फेसबुक लाइव पर आकर त्यागपत्र की घोषणा कर दी बताते चले कि उद्धव ठाकरे की कुर्सी जा चुकी है. कल तक उद्धव महाराष्ट्र के सीएम थे लेकिन अब वो कार्यवाहक सीएम बन गए हैं.

बीजेपी प्रभारी सीटी रवि बैठक में मौजूद

ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की कवायद में लग गई है. वहीं सुबह 11 बजे देवेंद्र फडणवीस के घर कोर कमेटी की मीटिंग होगी. इस मीटिंग में महाराष्ट्र बीजेपी प्रभारी सीटी रवि बैठक में मौजूद रहेंगे. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बैठक में चर्चा होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि 1 या 2 जुलाई को फडणवीस सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

फडणवीस की राह आसान

बुधवार देर रात होटल ताज में विधायकों के साथ बैठक के बाद फडणवीस जब बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी और दिल में खुशी की लहर दौड़ रही थी. हालांकि खबर है कि मंगलवार को जब फडणवीस दिल्ली आए तो सरकार बनाने की पूरी रणनीति बना ली गई. लेकिन जब उद्धव ने पूरा मैदान साफ ​​कर दिया है तो फडणवीस की राह आसान हो गई है.

बीजेपी खेमे में जश्न शुरू

बुधवार देर रात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अब आगे की रणनीति तय करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत के समय संयम बरतना चाहिए.उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के अलान के साथ ही बीजेपी खेमे में जश्न शुरू हो गया. बीजेपी के कई दिग्गज नेता देवेंद्र फ़णवीस के घर इकट्ठे हुए और जीत की बधाई दी. इन नेताओं में से कई ने कहा कि फडणवीस जल्द ही राज्य की कमान संभालेंगे.

मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करेंगे

पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, ‘‘आखिरकार सच्चाई की जीत हुई.’’ बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा, ‘‘फडणवीस हमेशा कहते थे कि वह सदन में लौटेंगे. अब, समय आ गया है. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करेंगे.’’ महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने फडणवीस को मिठाई खिलाई. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार और गिरीश महाजन भी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button